सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Indian Super League clubs ready to take part in the delayed 2025-26 season with certain conditions write AIFF

ISL-AIFF: आईएसएल में भाग लेने के लिए तैयार हैं 14 में से 13 क्लब, पर रखी हैं ये शर्तें; एआईएफएफ को किया सूचित

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 01 Jan 2026 10:13 PM IST
विज्ञापन
सार

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का सत्र शुरू होने की ओर एक कदम बढ़ा है। 14 में से 13 क्लबों ने अखिल भारतीय महासंघ (एआईएफएफ) को पत्र लिखकर इसमें हिस्सा लेने की स्वीकृति दी है। हालांकि, इन क्लबों ने कुछ शर्तें रखी हैं।

Indian Super League clubs ready to take part in the delayed 2025-26 season with certain conditions write AIFF
कल्याण चौबे - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 14 में से 13 क्लबों ने गुरुवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को बताया कि वे विलंबित 2025-26 सत्र में भाग लेने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इन क्लबों ने एआईएफएफ के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। क्लबों ने कहा कि आईएसएल में अगर वे शामिल होते हैं तो उनसे कोई भागीदारी शुल्क नहीं लिया जाए और प्रतियोगिता के आयोजन व संचालन से जुड़ी पूरी वित्तीय जिम्मेदारी एआईएफएफ उठाए।
Trending Videos

क्या रखी हैं शर्तें?
आईएसएल में अपनी भागीदारी को लेकर शर्तें रखते हुए क्लबों ने एआईएफएफ से यह भी अनुरोध किया कि वह दीर्घकालिक योजना के क्रियान्वयन के लिए एक स्पष्ट और समयबद्ध रोडमैप प्रस्तुत करे। इसमें व्यावसायिक भागीदार या ब्रॉडकास्टर की नियुक्ति की निश्चित समय-सीमा, लीग की आय को अंतिम रूप देना, संचालन ढांचा और वैधानिक शासन मानकों के अनुरुप लीग को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर मॉडल में बदलने की प्रक्रिया शामिल हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत सरकार से सहयोग का किया आग्रह
क्लबों ने एआईएफएफ से यह भी आग्रह किया कि वह 2025-26 सत्र को टिकाऊ बनाने और लागत कम करने के लिए भारत सरकार से वाणिज्यिक या संस्थागत सहयोग मांगे। एआईएफएफ को 13 क्लबों द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया, उपरोक्त पुष्टियों के प्राप्त होने पर हस्ताक्षर करने वाले क्लब औपचारिक रूप से अपनी भागीदारी की पुष्टि करने की स्थिति में होंगे और 2025–26 सत्र के सुव्यवस्थित, नियमों के अनुरूप और सफल आयोजन के लिए एआईएफएफ के साथ पूरा सहयोग करेंगे। 

यह पत्र एआईएफएफ द्वारा बुधवार को भेजे गए उस पत्र के जवाब में था जिसमें क्लबों से एक दिन के भीतर विलंबित आईएसएल और प्रस्तावित प्रारूप में अपनी भागीदारी की पुष्टि करने को कहा गया था। यह पत्र स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव सूद ने 13 क्लबों की ओर से लिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed