{"_id":"695f92ba0e15ae14f1083ce0","slug":"pv-sindhu-satwik-chirag-pair-secure-quarterfinal-spots-at-the-malaysia-open-super-1000-badminton-tournament-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Malaysia Open: सिंधू और सात्विक-चिराग की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन, मलयेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Malaysia Open: सिंधू और सात्विक-चिराग की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन, मलयेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कुआलालंपुर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 08 Jan 2026 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधू और पुरुष युगल में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर मलयेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
पीवी सिंधू
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और सात्विकसाईराज रेंड्डी तथा चिराग शेट्टी की स्टार युगल जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलयेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। सिंधू ने महिला एकल वर्ग में अपने से अधिक रैंकिंग वाली जापान की तोमोका मियाजाकी को हराया। वहीं, सात्विक-चिराग की पुरुष युगल जोड़ी ने मलयेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप को मात दी। इस बीच, पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
Trending Videos
सिंधू का सामना अब अकाने यामागुची से होगा
चोट के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद वापसी कर रहीं पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने आठवीं वरीयता प्राप्त मियाजाकी को 33 मिनट में 21-8, 21-13 से हराया। क्वार्टर फाइनल में सिंधू का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची से होगा, जिन्होंने एक अन्य मैच में चीन की गाओ फांग जी को 21-11, 4-21, 21-17 से हराया।
चोट के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद वापसी कर रहीं पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने आठवीं वरीयता प्राप्त मियाजाकी को 33 मिनट में 21-8, 21-13 से हराया। क्वार्टर फाइनल में सिंधू का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची से होगा, जिन्होंने एक अन्य मैच में चीन की गाओ फांग जी को 21-11, 4-21, 21-17 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात्विक-चिराग की एकतरफा जीत
पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में दूसरा कांस्य पदक जीतने वाले सात्विक-चिराग ने जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप को 39 मिनट में 21-18, 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस तरह से उन्होंने मलयेशियाई के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 4-0 कर दिया है। सात्विक और चिराग क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चेन झी रे और लिन यू चिएह तथा इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और फिकरी मुहम्मद के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।
पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में दूसरा कांस्य पदक जीतने वाले सात्विक-चिराग ने जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप को 39 मिनट में 21-18, 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस तरह से उन्होंने मलयेशियाई के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 4-0 कर दिया है। सात्विक और चिराग क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चेन झी रे और लिन यू चिएह तथा इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और फिकरी मुहम्मद के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।
लक्ष्य और आयुष को मिली हार
भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा। सेन प्री-क्वार्टर फाइनल में हांगकांग-चीन के ली चेउक यिउ से 53 मिनट में 22-22, 15-21 से हार गए। शेट्टी को चीन के शीर्ष वरीयता प्राप्त शी यू क्यूई के खिलाफ 70 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 18-21, 21-18, 12-12 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा। सेन प्री-क्वार्टर फाइनल में हांगकांग-चीन के ली चेउक यिउ से 53 मिनट में 22-22, 15-21 से हार गए। शेट्टी को चीन के शीर्ष वरीयता प्राप्त शी यू क्यूई के खिलाफ 70 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 18-21, 21-18, 12-12 से हार का सामना करना पड़ा।