सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Sports Governance Conclave: government clarified that outings by administrators at sports events not tolerated

खेल प्रशासन सम्मेलन: खेल आयोजनों में प्रशासकों का सैर सपाटा नहीं होगा बर्दाश्त, सरकार ने किया स्पष्ट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 10 Jan 2026 09:12 AM IST
विज्ञापन
सार

खेल मंत्री मनसुख मांडविया की मौजूदगी में खेल प्रशासन सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी मौजूद रहीं। इस दौरान सरकार की ओर से खेल प्रशासकों को हिदायत भी दी गई।

Sports Governance Conclave: government clarified that outings by administrators at sports events not tolerated
मनसुख मांडविया - फोटो : PT Usha X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरकार ने खेल प्रशासकों को स्पष्ट कर दिया है कि ओलंपिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल खेल आयोजनों को खिलाड़ियों के हित और अवसर की बजाय परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खेल मंत्री मनसुख मांडविया की मौजूदगी में खेल सचिव हरिरंजन राव ने यह हिदायत खेल प्रशासन सम्मेलन में दी। उन्होंने खेल प्रशासकों से 15 जनवरी तक जापान में इस वर्ष होने वाले एशियाई खेलों के लिए अपने दल के नामों की सिफारिश करने को कहा। सम्मेलन में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए), राष्ट्रीय खेल संघों के पदाधिकारियों के अलावा गुजरात के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री हर्ष सांघवी ने शिरकत की।
Trending Videos

'जो खेल आयोजनों को सैर समझें, उनकी जरूरत नहीं'
खेल सचिव ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से स्वीकृत देश की 10 वर्षीय पदक रणनीति प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह शर्मनाक होगा यदि अधिकारियों का एक बड़ा दल बहु आयोजन खेलों में जाए और खिलाड़ियों को उनकी आवश्यकता के समय एक भी उपलब्ध न हो। अधिकारियों को इन खेलों के दौरान हर समय एथलीटों के लिए मौजूद रहना होगा। उन्होंने साफ किया कि यदि आप इन खेलों को रिश्तेदारों के साथ सैर समझते हैं तो कृपया नहीं जाएं। राव ने कहा, एशियाड के लिए 15 जनवरी तक सहायक कर्मियों सहित सभी सपोर्ट स्टाफ के नाम देने हैं। तय तिथि में नाम नहीं देने पर आप खेलों में भाग नहीं ले पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

आईओए ने खेल संघों का अनुदान 20 लाख किया
आईओए ने वार्षिक आम बैठक में राष्ट्रीय खेल महासंघों को दी जाने वाली वार्षिक अनुदान राशि 10 से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी। साथ ही राज्य ओलंपिक संघों की वार्षिक सहायता राशि भी 7 से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी है।

एशियाड में 111 पदक जीतने की उम्मीद
राव ने कहा कि हमने इस बार एशियाड में 111 पदक जीतने की उम्मीद लगाई है जो पिछले हांगझोउ एशियाड में हासिल किए गए सर्वश्रेष्ठ 106 पदकों से बेहतर है। जुलाई-अगस्त में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण समेत 22 पदक जीतने की उम्मीद है। मांडविया ने पदक रणनीति कहा, हम जिस 2036 के ओलंपिक की मेजबानी की योजना बना रहे हैं उनमें वह खिलाड़ी खेलेंगे जो इस वक्त स्कूल में हैं। हमें ऐसी प्रतिभाओं को अभी से पहचानना होगा। वहीं राव ने कहा, 2036 के ओलंपिक में हमारा शीर्ष 10 में आने के लिए 12 से 14 स्वर्ण समेत 30 से 35 पदक जीतने का लक्ष्य होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed