सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Boxers, coaches were asked to vacate their allotted accommodation at National Boxing Championships

National Championship: राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में विवाद, खाली कराए गए होटल; कमरों से बाहर मिला सामान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 10 Jan 2026 08:23 AM IST
विज्ञापन
सार

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेटर नोएडा में हो रहा है। कई राज्यों के मुक्केबाज इसमें हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन इन मुक्केबाजों को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा जब उनसे होटल खाली करा लिए गए। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

Boxers, coaches were asked to vacate their allotted accommodation at National Boxing Championships
लवलीना बोरगोहेन - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप एक बार फिर विवादों में घिर गई है। चैंपियनशिप में भाग लेने आए कई राज्यों के मुक्केबाजों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को होटल खाली करने के लिए कह दिया गया जबकि चैंपियनशिप अभी भी जारी है। मुक्केबाज गुरुवार और शुक्रवार को जब अपनी बाउट समाप्त कर वापस होटल लौटे तो उनका कमरों से सामान पैक कर रिसेप्शन पर रख दिया गया। उनसे कहा गया कि होटल में उनके लिए आगे की बुकिंग नहीं है। 
Trending Videos

महासंघ की घटनाक्रम पर नजर
आयोजकों की ओर से मुक्केबाजों को होटल में ठहराने की व्यवस्था कराई गई थी। चैंपियनशिप के पहले दिन रिंग नहीं लगने के चलते मुकाबले देर से शुरू हुए थे। महिला मुक्केबाजों के 32 मुकाबले अगले दिन शिफ्ट करने पड़े थे। वहीं, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) का कहना है कि जब उन्हें इसका पता लगा तो उनकी ओर से मुक्केबाजों को ठहराने की तत्काल व्यवस्था कराई गई। ज्यादातर मुक्केबाजों को आयोजन स्थल गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में ठहराया गया है। जहां अच्छे इंतजाम हैं। महासंघ का कहना है कि उनकी घटनाक्रम पर पूरी नजर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

निकहत-लवलीना ने फाइनल में किया प्रवेश
दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन (51 किलो भार वर्ग) और टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75) ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। निकहत ने यूपी की कुसुम बघेल को 4-1 से हराया। लवलीना ने भी यूपी की इमरोज खान को 5-0 से परास्त किया। पुरुषों में जदुमणि सिंह ने अमित पंघाल को 5-0 से परास्त कर दिया। उनकी खिताबी भिड़ंत उत्तराखंड के पवन बर्तवाल के साथ होगी। उन्होंने मणिपुर के विक्टर सिंह को 5-0 से पराजित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed