{"_id":"696873571e466945af0173dd","slug":"monkey-spotted-inside-india-open-venue-after-pigeon-droppings-controversy-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"India Open Badminton: इंडिया ओपन क्यों चर्चा में? कोर्ट में मैच का लुत्फ लेता दिखा बंदर, जानें आयोजक क्या बोले","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
India Open Badminton: इंडिया ओपन क्यों चर्चा में? कोर्ट में मैच का लुत्फ लेता दिखा बंदर, जानें आयोजक क्या बोले
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:26 AM IST
विज्ञापन
सार
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बंदर दिखने की घटना ने आयोजनों पर सवाल बढ़ा दिए हैं। BAI ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की बात कही। इससे पहले खिलाड़ियों ने स्वास्थ्य, परिवेश और प्रदूषण को लेकर भी चिंता जताई है।
इंडिया ओपन बैडमिंटन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को एक और अप्रत्याशित घटना देखने को मिली। दर्शक दीर्घा में एक बंदर दिखाई दिया, जिससे आयोजनकर्ताओं की पहले से चल रही मुश्किलें और बढ़ गईं। हालांकि, बंदर ने किसी मैच या ट्रेनिंग सत्र को बाधित नहीं किया, लेकिन दर्शकों और सोशल मीडिया पर इस घटना ने काफी ध्यान खींचा।
Trending Videos
BAI की सफाई: 'पहली बार हुआ, दरवाजा खुला रह गया होगा'
बढ़ती आलोचनाओं के बीच बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के सचिव संजय मिश्रा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अधिकारी और स्टाफ पिछले 20 दिनों से लगातार व्यवस्थाओं में लगे थे और यह पहली बार हुआ। उन्होंने कहा, 'हम पिछले 20 दिनों से स्टेडियम में लगातार काम कर रहे हैं और यह पहली ऐसी घटना है। संभव है कि कोई दरवाजा गलती से खुला रह गया होगा।'
उन्होंने आगे सुरक्षा उपायों का जिक्र करते हुए कहा, 'हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं कि सभी दरवाजे सुरक्षित रूप से बंद रहें।' संजय मिश्रा ने स्टेडियम की लोकेशन का भी हवाला दिया और कहा, 'स्टेडियम चारों ओर से हरियाली से घिरा हुआ है, जो प्राकृतिक पर्यावरण का हिस्सा है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षित और नियंत्रित वातावरण बनाए रखने पर काम कर रहे हैं।'
बढ़ती आलोचनाओं के बीच बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के सचिव संजय मिश्रा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अधिकारी और स्टाफ पिछले 20 दिनों से लगातार व्यवस्थाओं में लगे थे और यह पहली बार हुआ। उन्होंने कहा, 'हम पिछले 20 दिनों से स्टेडियम में लगातार काम कर रहे हैं और यह पहली ऐसी घटना है। संभव है कि कोई दरवाजा गलती से खुला रह गया होगा।'
उन्होंने आगे सुरक्षा उपायों का जिक्र करते हुए कहा, 'हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं कि सभी दरवाजे सुरक्षित रूप से बंद रहें।' संजय मिश्रा ने स्टेडियम की लोकेशन का भी हवाला दिया और कहा, 'स्टेडियम चारों ओर से हरियाली से घिरा हुआ है, जो प्राकृतिक पर्यावरण का हिस्सा है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षित और नियंत्रित वातावरण बनाए रखने पर काम कर रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
घटना तब और चर्चित हुई जब एक फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर बंदर की तस्वीरें साझा कीं। इसके बाद कोरियाई डबल्स खिलाड़ी कांग मिन ह्युक ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें केडी जाधव इंडोर हॉल के अंदर भी बंदर दिखाई दिया। यह हॉल टूर्नामेंट का आधिकारिक ट्रेनिंग स्थल है। इससे खिलाड़ियों और फैंस की चिंता और बढ़ी।
घटना तब और चर्चित हुई जब एक फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर बंदर की तस्वीरें साझा कीं। इसके बाद कोरियाई डबल्स खिलाड़ी कांग मिन ह्युक ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें केडी जाधव इंडोर हॉल के अंदर भी बंदर दिखाई दिया। यह हॉल टूर्नामेंट का आधिकारिक ट्रेनिंग स्थल है। इससे खिलाड़ियों और फैंस की चिंता और बढ़ी।
पहले भी हो चुकी हैं शिकायतें
यह घटना ऐसे समय में सामने आई जब टूर्नामेंट की व्यवस्थाओं पर पहले से सवाल उठ रहे थे। डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने टूर्नामेंट के पहले दिन ही स्टेडियम परिसर को उम्मीदों के अनुरूप नहीं बताया था। उनकी टिप्पणी थी, 'यहां का परिवेश अस्वस्थ लग रहा है।'
यह घटना ऐसे समय में सामने आई जब टूर्नामेंट की व्यवस्थाओं पर पहले से सवाल उठ रहे थे। डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने टूर्नामेंट के पहले दिन ही स्टेडियम परिसर को उम्मीदों के अनुरूप नहीं बताया था। उनकी टिप्पणी थी, 'यहां का परिवेश अस्वस्थ लग रहा है।'
दिल्ली की वायु प्रदूषण को लेकर एंटोनसन का फैसला
उधर, विश्व नंबर-दो डेनमार्क के शटलर एंडर्स एंटोनसन ने लगातार तीसरे वर्ष इंडिया ओपन में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैसले का कारण बताते हुए लिखा कि दिल्ली का प्रदूषण उनकी सबसे बड़ी चिंता है। एंटोनसन ने लिखा, 'दिल्ली का अत्यधिक प्रदूषण मेरे लिए मुख्य कारण है कि मैं टूर्नामेंट में नहीं खेल पा रहा हूं।' इस पर BAI सचिव संजय मिश्रा ने एंटोनसन की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा, 'भारत के बाहर बैठकर कोई खिलाड़ी वास्तविक परिस्थिति का सही आकलन नहीं कर सकता।'
उधर, विश्व नंबर-दो डेनमार्क के शटलर एंडर्स एंटोनसन ने लगातार तीसरे वर्ष इंडिया ओपन में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैसले का कारण बताते हुए लिखा कि दिल्ली का प्रदूषण उनकी सबसे बड़ी चिंता है। एंटोनसन ने लिखा, 'दिल्ली का अत्यधिक प्रदूषण मेरे लिए मुख्य कारण है कि मैं टूर्नामेंट में नहीं खेल पा रहा हूं।' इस पर BAI सचिव संजय मिश्रा ने एंटोनसन की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा, 'भारत के बाहर बैठकर कोई खिलाड़ी वास्तविक परिस्थिति का सही आकलन नहीं कर सकता।'