सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Check out 21 september Asian Games schedule for India, Indian Womens Cricket team in action, football matches

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत के लिए आज का शेड्यूल, इन पांच इवेंट्स में होगी टीम इंडिया की भागीदारी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोऊ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 21 Sep 2023 12:10 AM IST
विज्ञापन
सार

एशियाई खेल 2023 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में फिलहाल आठ टीमें पदक की दौड़ में हैं। भारत इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में डेब्यू कर रहा है।

Check out 21 september Asian Games schedule for India, Indian Womens Cricket team in action, football matches
एशियन गेम्स - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

होंगझोऊ एशियाई खेलों का आधिकारिक आगाज 23 सितंबर से होना है। हालांकि, उससे पहले से ही कुछ इवेंट्स के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। 19 सितंबर से ही फुटबॉल, वॉलीबॉल समेत कई इवेंट्स के मुकाबले शुरू हो गए। भारत ने इस बार एशियाई खेलों में कुल 655 खिलाड़ियों का दल भेजा है, जो अब तक का सबसे बड़ा दल है।  भारत ने पहले ही एशियन गेम्स में अपने अभियान की शुरुआत कर दी है, जिसमें पुरुष वॉलीबॉल टीम सबसे अधिक प्रभावित कर रही है। 
loader
Trending Videos

भारतीय वॉलीबॉल टीम ने मंगलवार को कम रैंकिंग वाली कंबोडिया को 3-0 से हराया था। इसके बाद टीम ने बुधवार को अंतिम पूल मैच में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराया जिससे टीम शीर्ष पर रही। वहीं, सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को मंगलवार को मेजबान चीन के खिलाफ 1-5 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब 21 सितंबर यानी गुरुवार को भारत को पांच इवेंट्स में हिस्सा लेना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

पांच इवेंट्स में हिस्सा लेगी टीम इंडिया

Check out 21 september Asian Games schedule for India, Indian Womens Cricket team in action, football matches
भारतीय महिला क्रिकेट टीम - फोटो : BCCI Women/Twitter
इनमें क्रिकेट, फुटबॉल, रोइंग और सेलिंग जैसे महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिताएं शामिल हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को एशियाई खेलों में अपना पहला मैच खेलेगी। हांगझोउ खेलों से नौ साल बाद एशियाई खेलों में क्रिकेट की वापसी हो रही है। ग्वांग्झू 2010 और इंचियोन 2014 में क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित होने के बाद इस खेल को जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों से हटा दिया गया था।

महिला क्रिकेट का होगा आगाज

एशियाई खेल 2023 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में फिलहाल आठ टीमें पदक की दौड़ में हैं। भारत इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में डेब्यू कर रहा है। एक जून 2023 तक आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष चार टीमों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को शीर्ष वरीयता मिली है और वे सीधे क्वार्टर फाइनल चरण से शुरुआत करेंगी। गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला मलेशिया के खिलाफ होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे से होंगझोऊ के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेला जाएगा। 

क्वार्टर फाइनल में जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमें फाइनल खेलेंगी और स्वर्ण के लिए भिड़ेंगी। वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेला जाएगा। 

क्रिकेट के अलावा इन खेलों में एक्शन में होंगे भारतीय एथलीट्स

Check out 21 september Asian Games schedule for India, Indian Womens Cricket team in action, football matches
भारतीय फुटबॉल टीम - फोटो : सोशल मीडिया
क्रिकेट के अलावा भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 40 मिनट से रोइंग के कई मुकाबले खेले जाएंगे। फिर सुबह साढ़े आठ बजे से भारतीय टीम के कुछ एथलीट्स सेलिंग के भी कई इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। दोपहर एक बजे से पुरुष फुटबॉल में भारतीय टीम का सामना ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश से होगा। चीन से हारने के बाद भारत को पदक की दौड़ में बने रहने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतना जरूरी है। वहीं, शाम पांच बजे से भारतीय महिला फुटबॉल टीम भी एक्शन में दिखेगी। महिला फुटबॉल के ग्रुप स्टेज में भारत का सामना चीनी ताइपे से है। इस तरह गुरुवार को टीम इंडिया के एथलीट्स कुल पांच इवेंट्स में एक्शन में दिखाई देंगे।

गुरुवार, 21 सितंबर को भारत के इवेंट्स
इवेंट मैच राउंड समय (भारत)
महिला क्रिकेट भारत vs मलेशिया क्वार्टर फाइनल सुबह 6:30 बजे से
रोइंग कई देशों के बीच मुकाबला मल्टीपल इवेंट्स सुबह 6:40 बजे से
सेलिंग कई देशों के बीच मुकाबला मल्टीपल इवेंट्स सुबह 8:30 बजे से
पुरुष फुटबॉल भारत vs बांग्लादेश ग्रुप स्टेज दोपहर 1 बजे से
महिला फुटबॉल भारत vs चीनी ताइपे ग्रुप स्टेज शाम 5 बजे से

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sports Authority of India (@media.iccsai)

रोइंग में इन इवेंट्स में खेलेंगे भारतीय एथलीट्स-
रोइंग रेपेचेज राउंड (लाइटवेट महिला युगल स्कल्स): किरण और भारती अंशिका (सुबह 6:40 बजे)।
रोइंग रेपेचेज राउंड (लाइटवेट पुरुष युगल स्कल्स): अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह (सुबह 6:50 बजे)।
रोइंग रेपेचेज राउंड (पुरुष युगल स्कल्स) - सतनाम सिंह और परमिंदर सिंह (सुबह 7:20 बजे)।
रोइंग रेपेचेज राउंड (पुरुष एकल स्कल्स) - बैराज पंवार (दोपहर 12:40 बजे)।
रोइंग रेपेचेज राउंड (पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स) - सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाकर खान और सुखमीत सिंह (दोपहर 1 बजे)।

सेलिंग (नौकायन) के पहले दिन ये एथलीट्स होंगे एक्शन में-
चित्रेश ताथा, अद्वैत मेनन, विष्णु सरवनन, जेरोम कुमार, के. सी. गणपति, और वरुण ठक्कर, ईश्वरीय गणेश, नेहा ठाकुर, नेत्रा कुमानन, हर्षिता तोमर और शीतल वर्मा, प्रीति कोंगारा, सुधांशु शेखर, सिद्धेश्वर दोइफोडे और राम्या सरवनन (दोपहर 1 बजे)।

21 सितंबर को होने वाले एशियाई खेलों का मुकाबला सुबह 6:30 बजे क्रिकेट मैचों से शुरू होगा। एशियन गेम्स 2023 का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed