{"_id":"62c71e2076b8b95345301734","slug":"commonwealth-games-ioa-will-give-20-lakhs-to-the-gold-medalist-silver-and-bronze-medalists-will-get-this-much-money","type":"story","status":"publish","title_hn":"Commonwealth Games: आईओए स्वर्ण पदक विजेता को देगा 20 लाख, रजत और कांस्य पदक विजेता को मिलेंगे इतने रुपये","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Commonwealth Games: आईओए स्वर्ण पदक विजेता को देगा 20 लाख, रजत और कांस्य पदक विजेता को मिलेंगे इतने रुपये
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 07 Jul 2022 11:25 PM IST
विज्ञापन
सार
कई एथलीटों की मौजूदगी में बर्मिंघम में पहनी जाने वाली आधिकारिक किट का अनावरण किया। उद्घाटन समारोह में महिला और पुरुष एथलीट नीले रंग का कोट धारण करेंगे।

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय ओलंपिक संघ ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि घोषित कर दी। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने बर्मिंघम खेलों केलिए भारतीय खिलाडिय़ों की आधिकारिक किट के अनावरण के दौरान घोषणा की कि इन खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को आईओए की ओर से 20 लाख, रजत पदक विजेता को 10 लाख और कांस्य पदक विजेता को साढ़े सात लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
किट का हुआ अनावरण
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश, हरमनप्रीत सिंह, एथलीट हिमा दास, दुती चंद, बॉक्सर लोवलीना, अमित पंघाल, शिवा थापा, आशीष कुमार, पहलवान बजरंग, साक्षी मलिक, रवि कुमार समेत अन्य एथलीटों की मौजूदगी में बर्मिंघम में पहनी जाने वाली आधिकारिक किट का अनावरण किया। उद्घाटन समारोह में महिला और पुरुष एथलीट नीले रंग का कोट धारण करेंगे।
खेल मंत्री ने पुरुष, महिला खिलाडिय़ों की बराबर संख्या पर जताई खुशी
खेल मंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि भारतीय दल में इस बार 108 पुरुष और 107 महिला खिलाडियों की संख्या बराबर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों का भारतीय दल बेहद मजबूत है। इन खेलों में भाग लेना ही गर्व की बात है। देश इन खेलों में पदक जीतने वाले और नहीं जीतने वाले खिलाडिय़ों के साथ खड़ा है। उन्होंने गुजरात सरकार का आभार जताया कि दो माह के समय अंतराल में यह राज्य सात साल से नहीं होने वाले राष्ट्रीय खेल आयोजित कराने जा रहा है।

Trending Videos
किट का हुआ अनावरण
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश, हरमनप्रीत सिंह, एथलीट हिमा दास, दुती चंद, बॉक्सर लोवलीना, अमित पंघाल, शिवा थापा, आशीष कुमार, पहलवान बजरंग, साक्षी मलिक, रवि कुमार समेत अन्य एथलीटों की मौजूदगी में बर्मिंघम में पहनी जाने वाली आधिकारिक किट का अनावरण किया। उद्घाटन समारोह में महिला और पुरुष एथलीट नीले रंग का कोट धारण करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल मंत्री ने पुरुष, महिला खिलाडिय़ों की बराबर संख्या पर जताई खुशी
खेल मंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि भारतीय दल में इस बार 108 पुरुष और 107 महिला खिलाडियों की संख्या बराबर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों का भारतीय दल बेहद मजबूत है। इन खेलों में भाग लेना ही गर्व की बात है। देश इन खेलों में पदक जीतने वाले और नहीं जीतने वाले खिलाडिय़ों के साथ खड़ा है। उन्होंने गुजरात सरकार का आभार जताया कि दो माह के समय अंतराल में यह राज्य सात साल से नहीं होने वाले राष्ट्रीय खेल आयोजित कराने जा रहा है।