{"_id":"686bd7026325d8890a063432","slug":"fixtures-and-group-for-2025-durand-cup-released-scheduled-to-kick-off-on-july-23-and-conclude-on-august-23-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Durand Cup: डूरंड कप फुटबॉल का कार्यक्रम घोषित, ईस्ट बंगाल और साउथ यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Durand Cup: डूरंड कप फुटबॉल का कार्यक्रम घोषित, ईस्ट बंगाल और साउथ यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच
एन. अर्जुन, कोलकाता
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 07 Jul 2025 07:47 PM IST
विज्ञापन
सार
डूरंड कप टूर्नामेंट के ग्रुप और कार्यक्रम की घोषणा सोमवार को की गई। प्रतियोगिता में छह ग्रुप होंगे, जिनमें प्रत्येक समूह में चार टीमें शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप में छह मुकाबले होंगे। छह समूह विजेता और दो सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी

डूरंड कप 2025
- फोटो : Durand Cup X
विस्तार
डूरंड कप के 134वें सत्र की शुरुआत 23 जुलाई को कोलकाता के प्रतिष्ठित विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में होगी, जहां पहले मुकाबले में इमामी ईस्ट बंगाल एफसी का सामना बेंगलुरु की साउथ यूनाइटेड एफसी (एसयूएफसी) से होगा। यह ग्रुप ए का मुकाबला होगा। इस मैच के साथ ही एक महीने तक चलने वाले इस रोमांचक टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जिसमें कुल 43 मुकाबले होंगे जिसका फाइनल 23 अगस्त को खेला जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
टूर्नामेंट में होंगे छह ग्रुप
टूर्नामेंट के ग्रुप और कार्यक्रम की घोषणा सोमवार को की गई। प्रतियोगिता में छह ग्रुप होंगे, जिनमें प्रत्येक समूह में चार टीमें शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप में छह मुकाबले होंगे। छह समूह विजेता और दो सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी, जो 16 और 17 अगस्त को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल 19 और 20 अगस्त को होंगे और फाइनल 23 अगस्त को खेला जाएगा। नॉकआउट दौर के स्थलों की घोषणा जल्द की जाएगी।
टूर्नामेंट के ग्रुप और कार्यक्रम की घोषणा सोमवार को की गई। प्रतियोगिता में छह ग्रुप होंगे, जिनमें प्रत्येक समूह में चार टीमें शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप में छह मुकाबले होंगे। छह समूह विजेता और दो सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी, जो 16 और 17 अगस्त को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल 19 और 20 अगस्त को होंगे और फाइनल 23 अगस्त को खेला जाएगा। नॉकआउट दौर के स्थलों की घोषणा जल्द की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोलकाता में खेले जाएंगे ग्रुप ए और बी के मुकाबले
कोलकाता में ग्रुप ए और बी के मुकाबले होंगे। ईस्ट बंगाल के ओपनर के बाद, इंडियन एयर फोर्स फुटबॉल टीम और आई-लीग क्लब नामधारी एफसी क्रमशः 27 और 30 जुलाई को एसयूएफसी के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। ग्रुप बी की शुरुआत 28 जुलाई को मोहम्मडन एससी और डायमंड हार्बर एफसी के मुकाबले से होगी, जो किशोर भारती क्रीड़ांगन में खेला जाएगा। इसके बाद 31 जुलाई को इसी मैदान में आईएसएल चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट और मोहम्मडन एससी के बीच बहुप्रतीक्षित कोलकाता डर्बी खेली जाएगी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स फुटबॉल टीम 1 अगस्त को डायमंड हार्बर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
कोलकाता में ग्रुप ए और बी के मुकाबले होंगे। ईस्ट बंगाल के ओपनर के बाद, इंडियन एयर फोर्स फुटबॉल टीम और आई-लीग क्लब नामधारी एफसी क्रमशः 27 और 30 जुलाई को एसयूएफसी के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। ग्रुप बी की शुरुआत 28 जुलाई को मोहम्मडन एससी और डायमंड हार्बर एफसी के मुकाबले से होगी, जो किशोर भारती क्रीड़ांगन में खेला जाएगा। इसके बाद 31 जुलाई को इसी मैदान में आईएसएल चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट और मोहम्मडन एससी के बीच बहुप्रतीक्षित कोलकाता डर्बी खेली जाएगी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स फुटबॉल टीम 1 अगस्त को डायमंड हार्बर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
ग्रुप सी की शुरुआत जमशेदपुर में 24 जुलाई को होगी, जहां जमशेदपुर एफसी, नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफटी के खिलाफ जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलेगा। इंडियन आर्मी एफटी और 1 लद्दाख एफसी क्रमशः 29 जुलाई और 2 अगस्त को अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। कोकराझार ग्रुप डी की मेज़बानी करेगा, जिसमें आईएसएल क्लब पंजाब एफसी, असम की करबी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार एफसी, स्थानीय बोड़ोलैंड एफसी और इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस एफटी (आईटीबीपी एफटी) शामिल हैं। आईटीबीपी और करबी आंगलोंग के बीच उद्घाटन मुकाबला 27 जुलाई को होगा। बोड़ोलैंड एफसी 31 जुलाई को अपना पहला मैच खेलेगा, जबकि पंजाब एफसी 3 अगस्त को मैदान में उतरेगा।
ग्रुप ई की शुरुआत शिलांग में 26 जुलाई को होगी, जहां मेज़बान शिलांग लाजोंग एफसी का सामना फॉरेन सर्विसेस टीम से होगा। गत विजेता नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 2 अगस्त को फॉरेन सर्विसेस टीम के खिलाफ अपने खिताब की रक्षा शुरू करेगा। शिलांग डर्बी 29 जुलाई को लाजोंग और रंगदाजीद यूनाइटेड एफसी के बीच खेली जाएगी। ग्रुप एफ की मेजबानी इंफाल करेगा, जहां 30 जुलाई को ट्राउ एफसी और नेरोका एफसी के बीच स्थानीय डर्बी से शुरुआत होगी। इंडियन नेवी एफटी और रियल कश्मीर एफसी 2 अगस्त को अपना अभियान शुरू करेंगे।
अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबला 12 अगस्त को कोकराझार में बोड़ोलैंड एफसी और आईटीबीपी एफटी के बीच खेला जाएगा। आईएसएल क्लबों, प्रमुख सर्विसेज़ टीमों और क्षेत्रीय चहेते क्लबों की भागीदारी के साथ, 134वां इंडियनऑयल डूरंड कप न सिर्फ भारतीय फुटबॉल की विरासत का जश्न मनाएगा बल्कि देश भर की प्रतिभाओं को मंच देने का अवसर भी प्रदान करेगा।
डूरंड कप 2025 का कार्यक्रम इस प्रकार है...
फोटो क्रेडिड - Durand Cup X account
डूरंड कप 2025 का कार्यक्रम इस प्रकार है...
फोटो क्रेडिड - Durand Cup X account