प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप: बरेली के निशानेबाजों ने झटके सात पदक, 16 शूटरों ने किया क्वालीफाई
मथुरा में आयोजित 27वीं प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कई पदक जीतने के साथ 16 निशानेबाजों ने स्टेट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।

विस्तार
एक से चार जुलाई तक मथुरा में आयोजित 27वीं प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली के निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात पदक अपने नाम किए हैं। शहर के बीसलपुर रोड स्थित एक प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में एक चैंपियन ऑफ चैंपियंस टाइटल, तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते। साथ ही, 16 शूटरों ने स्टेट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई भी किया।

प्रतियोगिता के महिला वर्ग में वृंदा महाजन ने 394/400 के स्कोर के साथ दो स्वर्ण पदक जीते और चैंपियन ऑफ चैंपियंस मुकाबले में 204.4 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। विधि गुप्ता ने 381/400 के स्कोर के साथ दो कांस्य पदक जीते।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: सावन में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, शहर में नहीं आ सकेंगे भारी वाहन; देखें पूरा रूट प्लान
पुष्पेंद्र कुमार ने मास्टर पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत रजत पदक जीता। टीम इवेंट में शिवांकर गंगवार और उनकी टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। महिला टीम इवेंट में अनामिका चौधरी, विधि गुप्ता और वृंदा महाजन की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। कोच गौरव कुमार शर्मा, ओम गुप्ता और सविता यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।
एनसीसी में पहली बार लगाया निशाना, बनीं चैंपियन
वीर सावरकर नगर निवासी वृंदा महाजन स्कूल टाइम में एनसीसी प्रशिक्षण के दौरान पहली बार शूटिंग की तो उनकी रुचि बढ़ती गई। धीरे-धीरे यह शौक जुनून बन गया। पिछले तीन वर्षों से वह नियमित रूप से शूटिंग का अभ्यास कर रही हैं। वह अभिनव बिंद्रा को आदर्श मानती हैं और ओलंपिक में पदक जीतना चाहती हैं।
साथियों की प्रेरणा से विधि बनीं निशानेबाज
सन सिटी की विधि गुप्ता ने साथियों से प्रेरणा लेकर शूटिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। उन्होंने शूटिंग को सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और ध्यान को बढ़ाने का माध्यम माना। विधि भी अभिनव बिंद्रा को अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं। वह बताती हैं कि प्रतियोगिताओं के दौरान परिवार हमेशा उनका उत्साहवर्धन करता है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: शिकार के लिए घर में घुसा तेंदुआ... पालतू कुत्ते ने किया सामना, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ
टीवी पर ओलंपिक का प्रसारण देखा तो बढ़ी रुचि
महानगर निवासी शिवांकर ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। ओलंपिक गेम्स में शूटिंग प्रतिस्पर्धा का प्रसारण देखा तो उन्होंने अकादमी में दाखिला ले लिया। एक साल से वह नियमित अभ्यास कर रहे हैं। पिता और परिवार के सहयोग को अपनी ताकत मानने वाले शिवांकर का लक्ष्य भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का है।