{"_id":"686c8681b5be0e967204c273","slug":"four-suspended-including-two-branch-managers-after-scam-exposed-in-district-cooperative-bank-bareilly-news-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बरेली में जिला सहकारी बैंक में 1.31 करोड़ रुपये का घोटाला, दो शाखा प्रबंधक समेत चार निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बरेली में जिला सहकारी बैंक में 1.31 करोड़ रुपये का घोटाला, दो शाखा प्रबंधक समेत चार निलंबित
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 08 Jul 2025 08:22 AM IST
विज्ञापन
सार
Bareilly News: जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में 1.31 करोड़ रुपये का गबन किया गया। इसका खुलासा होने पर दो शाखा प्रबंधक समेत चार आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है।

जिला सहकारी बैंक का प्रधान कार्यालय
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली में जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में 1.31 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। इसमें शाखा प्रबंधक गौरव वर्मा व तत्कालीन शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार गंगवार, कैशियर चंद्र प्रकाश व दीपक पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक सर्वेंद्र सिंह चौहान ने चारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। शाहजहांपुर के किसान की सम्मान निधि त्रुटिवश बैंक शाखा में आ गई थी। इसी मामले की जांच के दौरान यह घोटाला सामने आया है।
यह भी पढ़ें- खबर का असर: बरेली में ऑनलाइन घूस लेने वाले डीपीओ ऑफिस के जिला समन्वयक की सेवा समाप्त, डीएम ने की कार्रवाई
यह भी पढ़ें- खबर का असर: बरेली में ऑनलाइन घूस लेने वाले डीपीओ ऑफिस के जिला समन्वयक की सेवा समाप्त, डीएम ने की कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान की शिकायत पर हुआ खुलासा
उप महाप्रबंधक ने बताया कि शाहजहांपुर के किसान की शिकायत पर उन्होंने 15 मई को फरीदपुर शाखा का निरीक्षण किया था। वहां उन्हें 21 विवादित खाते मिले। इससे बड़ी धनराशि के गबन का संदेह हुआ था। फिर उन्होंने 23 मई को प्रकरण की विस्तृत जांच का आदेश दिया था। जांच में 1,31,06,069 रुपये गबन की पुष्टि होने पर चारों को निलंबित कर उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
उप महाप्रबंधक ने बताया कि शाहजहांपुर के किसान की शिकायत पर उन्होंने 15 मई को फरीदपुर शाखा का निरीक्षण किया था। वहां उन्हें 21 विवादित खाते मिले। इससे बड़ी धनराशि के गबन का संदेह हुआ था। फिर उन्होंने 23 मई को प्रकरण की विस्तृत जांच का आदेश दिया था। जांच में 1,31,06,069 रुपये गबन की पुष्टि होने पर चारों को निलंबित कर उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक की ओर से तहरीर मिली है। उच्चाधिकारियों की अनुमति के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।