आईजीआरएस : जून की रैकिंग में बरेली अव्वल, सभी 29 थानों ने पाए 100 में से 100 नंबर
आईजीआरएस मूल्यांकन की जून माह रैकिंग जारी कर दी गई है, जिसमें बरेली जिले ने टॉप किया है। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के मूल्यांकन में सभी थानों ने सौ फीसद नंबर प्राप्त किए हैं।

विस्तार
आईजीआरएस पोर्टल पर थानावार रैंकिंग में बरेली जिला पहले स्थान पर है। बरेली के सभी 29 थानों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। आईजीआरएस मूल्यांकन की जून माह रैकिंग जारी की गई है। इसमें बरेली के सभी थानों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

एसएसपी के पीआरओ ने बताया कि जिलावार मार्किंग के मामले में 10 अंक, डिफाल्टर संदर्भ में 20 अंक, फीडबैक के मामले में 30 अंक, अधिकारियों की ओर से निस्तारित संदर्भ के मामले में 20 अंक, मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा श्रेणीकृत मामलों में 10 अंक, अधीनस्थों के रैंडम श्रेणीकरण में 10 अंक हैं।
यह भी पढ़ें- UP News: शादी के तीन घंटे बाद धोखा देकर चली गई पत्नी, सच्चाई पता चलने पर पति के उड़े होश
आख्या के मामले में 10, डीएम-एसएसपी कार्यालय में संदर्भ फीडिंग में 10, यूजर्स वेरिफिकेशन में 5 अंक, फील्ड विजिट रिपोर्ट में 10 अंक प्राप्त किए हैं। इस तरह मूल्यांकन में 135 में से 135 अंक बरेली जिले को प्राप्त हुए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी थाना प्रभारियों व संबंधित स्टाफ की सराहना की है।
शिकायतों के निस्तारण में जिले को मिला 5वां स्थान
आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण में जिले को प्रदेश स्तर पर 5वीं रैंक मिली है। मई में जिला 25वीं रैंक पर था। प्रदेश की 350 तहसीलों में से बरेली जिले की सदर तहसील को पहली रैंक मिली है। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि इस बार जिले ने 20 रैंक की छलांग लगाई है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: शिकार के लिए घर में घुसा तेंदुआ... पालतू कुत्ते ने किया सामना, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ
आईजीआरएस मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में से एक है। इसमें लापरवाही अक्षम्य है। इसलिए आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त सभी शिकायतों को समय से निस्तारण जरूरी है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता का संतुष्ट होना भी जरूरी है।