Bareilly News: मानक से ऊंचा ताजिया बनाने वालों पर दर्ज होगी रिपोर्ट, हाईटेंशन लाइन से टकराने पर लगी थी आग
गौसगंज गांव में मानक से अधिक ऊंचाई का ताजिया में हाईटेंशन लाइन से टकराने से आग लग गई थी। इस घटना के बाद हल्का दरोगा अशोक कुमार को निलंबित किया जा चुका है। अब ताजियेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

विस्तार
बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में मानक से ऊंचा ताजिया बनाने के मामले में अब ताजियेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। इंस्पेक्टर की ओर से इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। करीब 23 फुट ऊंचे ताजिये को 12 से कम बताकर जुलूस की अनुमति देने वाले दरोगा अशोक कुमार को निलंबित किया जा चुका है।

गौसगंज गांव से निकाला जा रहा ताजिया रविवार को हाईटेंशन लाइन से छू गया। इससे ताजिये में आग लग गई। घटना से भगदड़ मच गई। लोगों ने बमुश्किल आग बुझाई। जले हुए हिस्से को हटाने के बाद ताजिये को दफन किया गया।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: 23 फुट ऊंचे ताजिये को बताया 12 से कम, हुआ ऐसा हादसा... मचा हड़कंप, दरोगा निलंबित; देखें वीडियो
प्राथमिक जांच में सामने आया कि दरोगा अशोक कुमार ने जुलूस की अनुमति देते समय ताजिये की ऊंचाई को मानक के अनुसार ही बताया था। लापरवाही की पुष्टि होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि ताजियेदारों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
ताजिया उठाने को लेकर हुए विवाद में चार के खिलाफ रिपोर्ट
शाही थाना क्षेत्र के गांव बसई के ताजियेदारों के साथ रविवार को मारपीट के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। बसई गांव के रहने वाले पीड़ित डॉ. इरशाद ने बताया कि रविवार को वह अपने गांव के ताजियेदारों के साथ ताजिया लेकर मोहनपुर के कर्बला जा रहे थे।
शाम करीब 4:30 बजे रत्नपुरा गांव के सरवर, सलीम, शौकत व गुलफाम ने जबरन ताजिया उठाने की कोशिश की। विरोध करने पर गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पिटाई से इंतकाफ, छोटे, शाहिद, फुरकान के चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान भगदड़ मच गई। पुलिस को आता देख आरोपी भाग गए।