{"_id":"686cd7a5218e0f23f30b4382","slug":"women-police-will-be-deployed-at-shiva-temples-during-sawan-in-bareilly-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly: सावन में शिवालयों पर तैनात रहेगी महिला पुलिस, कांवड़ मार्गों पर होगी निगरानी, SSP ने दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly: सावन में शिवालयों पर तैनात रहेगी महिला पुलिस, कांवड़ मार्गों पर होगी निगरानी, SSP ने दिए निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में सावनभर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एसएसपी ने शहर के प्रमुख शिवालयों पर महिला पुलिस की नियमित ड्यूटी लगाई है। कांवड़ मार्गों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी ने ऑनलाइन मीटिंग कर दिए दिशा-निर्देश
- फोटो : पुलिस विभाग
विस्तार
सावन माह में धार्मिक गतिविधियां बढ़ जाती हैं। नाथनगरी के नाम से चर्चित बरेली में भगवान शिव के कई प्रमुख मंदिर हैं। सावन के लिहाज से पुलिस ने भी यहां सुरक्षा तैयारियों को परखा और मजबूत किया है। सावन के दिनों में शिवालयों पर श्रद्धालुओं व कांवड़ियों की भीड़ रहेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
एसएसपी अनुराग आर्य ने इस लिहाज से ऑनलाइन मीट के जरिये तैयारियां परखीं। साथ ही उचक्कों व शोहदों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। छेड़खानी, छिनैती जैसे महिला संबंधी अपराध रोकने के लिए मंदिरों पर महिला पुलिस की भी नियमित ड्यूटी लगाई गई है। कांवड़ जत्थों के रूट व जुलूस पर भी निगरानी के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP News: शादी के तीन घंटे बाद धोखा देकर चली गई पत्नी, सच्चाई पता चलने पर पति के उड़े होश
एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सावन के दौरान सतर्कता एवं सजगता बनाए रखें। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इंतजाम पुख्ता कर लिए जाएं। ऑनलाइन मीट में जिले के सभी एसपी, सीओ, सीओ एलआईयू, सभी थाना प्रभारी और प्रभारी यूपी 112 शामिल रहे।
इन बिंदुओं पर एसएसपी ने दिए निर्देश
- श्रावण मास की तैयारियां व संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था।
- कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रबंधन एवं ट्रैफिक नियंत्रण।
- कांवड़ यात्रा एवं जुलूसों के लिए रूट मैपिंग एवं भीड़ नियंत्रण की स्थिति।
- संवेदनशील क्षेत्रों में कलस्टर मोबाइल टीम की संख्या एवं तैनाती योजना।
- कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस ड्यूटी प्लान व क्षेत्रीय गश्त की योजना।
- अन्य सुरक्षा एवं प्रशासनिक बिंदुओं पर विचार विमर्श।