सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   smuggling drugs under the guise of cafe two women arrested in bareilly

कैफे की आड़ में अवैध धंधा: बरेली में दो सगे भाई कर रहे थे ये काम, असम की महिला ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 08 Jul 2025 03:54 PM IST
विज्ञापन
सार

Bareilly News: असम की महिला और संजयनगर स्थित कैफे संचालक की बहन को बरेली एएनटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 211 ग्राम हेरोइन, 265 ग्राम अफीम, 1.71 लाख रुपये और तमंचा बरामद हुआ। असम की महिला कैफे संचालक को डिलीवरी देने आई थी। जानिए पूरा मामला... 

smuggling drugs under the guise of cafe two women arrested in bareilly
आरोपी महिलाएं - फोटो : पुलिस विभाग

विस्तार
Follow Us

बरेली के संजयनगर में कैफे की आड़ में दो सगे भाई लंबे समय से अफीम और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। इसमें उनकी बहन भी शामिल थी। सोमवार को बरेली एएनटीएफ ने आरोपियों की बहन और असम निवासी महिला प्रियंका दास को गिरफ्तार किया तो इसका खुलासा हुआ। पूछताछ में प्रियंका दास ने बताया कि चार दिन पहले वह अपनी साथी लक्षीदास के साथ अफीम और हेरोइन लेकर बरेली आई थी। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


उसने अफीम कैफे संचालक जगजीत, उसके भाई गुरप्रीत उर्फ गोपी और इनकी बहन सिमरन निवासी मेगा सिटी संजयनगर को दे दी। रुपये देने पर हेरोइन की डिलीवरी भी तीनों भाई-बहनों को देनी थी। प्रियंका के पास से 211 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल और 71120 रुपये बरामद हुए। प्रियंका को लेकर टीम जगजीत के मेगा सिटी स्थित घर पहुंची। वहां जगजीत की बहन सिमरन मिली तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दोनों भाई फरार हो गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP News: शादी के तीन घंटे बाद धोखा देकर चली गई पत्नी, सच्चाई पता चलने पर पति के उड़े होश

जगजीत और गुरप्रीत संजय नगर रोड पर आफ्टर डार्क नाम से एक कैफे चलाते हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों भाई कैफे की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। इसकी जानकारी बहन सिमरन को भी थी। सिमरन की दोस्ती जगजीत की जमानत कराने के दौरान गुवाहाटी में प्रियंका दास से हो गई थी। तब से प्रियंका नगालैंड और असम से मादक पदार्थ लाकर भाई-बहनों को सप्लाई करती थी। 

कैफे के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस 
सूत्र बताते हैं कि एएनटीएफ चार दिन से इस मामले में अंदरखाने जांच पड़ताल व दबिश दे रही थी। टीम ने मुकदमा दर्ज कराने से पहले स्थानीय पुलिस से कोई जानकारी साझा नहीं की फिर भी किसी तरह छापेमारी की सूचना लीक हो गई। तब दोनों भाई भाग निकले। दो भाइयों ने बचने के लिए पैरवी भी कराई लेकिन लखनऊ तक मामले की जानकारी होने पर कुछ नहीं हो सका। पुलिस दोनों भाइयों के कैफे के बारे में जानकारी जुटा रही है। कैफे में किस तरह के लोग आते थे, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। कैफे किसकी बिल्डिंग में कब से संचालित हो रहा है, यह भी जांच का विषय है।

झारखंड, मणिपुर, असम और सोनभद्र से आ रही खेप
कुछ समय पहले तक जिले के कस्बों में मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती थी। अब शहर में भी तस्कर सक्रिय हो गए हैं। हाल के कुछ दिनों में जो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, उनसे यह जानकारी पुलिस को मिली है कि शहर में झारखंड, मणिपुर, असम और यूपी के सोनभद्र से मादक पदार्थ की खेप लाई जा रही है। कुछ मामलों में इसे केमिकल आदि डालकर और नशीला किया जा रहा है। 

फिर जिले और आसपास के शहरों व राज्यों में सप्लाई किया जा रहा है। कुछ दिन पहले इज्जतनगर पुलिस और एसओजी ने तस्करी के आरोप में फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज के छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले बारादरी थाना पुलिस ने फरीदपुर और भमोरा के तस्करों को पकड़ा था। इन लोगों ने ट्रेन के जरिये झारखंड निवासी राहुल से अफीम मंगाई थी। सूत्रों के अनुसार झारखंड बार्डर पार कर सोनभद्र के रास्ते भी ट्रकों के जरिये डोडा मंगाया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed