{"_id":"577dc7b04f1c1bd7497faa1b","slug":"portugal-in-euro-2016-final","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूरो कप: वेल्स को 2-0 से हराकर फाइनल में पुर्तगाल","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
यूरो कप: वेल्स को 2-0 से हराकर फाइनल में पुर्तगाल
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली
Updated Thu, 07 Jul 2016 08:47 AM IST
विज्ञापन

- फोटो : dailymail
विज्ञापन
यूरो कप के सेमीफाइनल मुकाबले में वेल्स को हराकर पुर्तगाल ने फाइनल में जगह बना ली। रोमांचक मुकाबले में पुर्तगाल ने 2-0 से वेल्स को हराकर बाजी मारी।

Trending Videos
पुर्तगाल की जीत स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नानी ने तय की।
रोनाल्डो ने दूसरे हाफ के 50वें मिनट में शानदार गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई, फिर नानी के गोल ने टीम को जीत से नवाजा।
पहले हाफ में मैच बहुत कांटे का लग रहा था, कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। वेल्स की टीम पहले हाफ में पुर्तगाल पर भारी पड़ती दिख रही थी। लेकिन दूसरे हाफ में मैच का रुख पलट गया। रोनाल्डो के गोल के साथ ही पुर्तगाल की टीम वेल्स पर हावी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेल्स के लिए ये मैच इसलिए भी अहम था, क्योंकि टीम के पास पचास वर्षों में बड़े टूर्नामेंट में पहुंचने का मौका आया था, जिसे उसने गंवा दिया।
इससे पहले वेल्स ने बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
ये पांचवा मौका था जब पुर्तगाल ने यूरो का सेमीफाइनल खेला। लेकिन वेल्स के लिए ये पहला मौका था।