{"_id":"68f226249578c2384f070a04","slug":"the-craze-for-fifa-world-cup-is-at-its-peak-fifa-announces-over-1-million-tickets-sold-for-2026-world-cup-2025-10-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FIFA World Cup: अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप का सिर चढ़कर बोल रहा क्रेज, अब तक बिक चुकी हैं इतनी टिकटें","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
FIFA World Cup: अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप का सिर चढ़कर बोल रहा क्रेज, अब तक बिक चुकी हैं इतनी टिकटें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मियामी
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 17 Oct 2025 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार
फीफा ने कहा कि 212 अलग-अलग देशों और क्षेत्रों के लोग पहले ही टिकट खरीद चुके हैं जबकि अभी टूर्नामेंट के लिए 48 में से केवल 28 ही टीम तय हुई हैं। फीफा ने कहा कि टिकट खरीदने के मामले में शीर्ष 10 देश में इंग्लैंड, जर्मनी, ब्राजील, स्पेन, कोलंबिया, अर्जेंटीना और फ्रांस भी शामिल हैं।

फीफा विश्व कप
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
फीफा विश्व कप का आयोजन अगले साल होना है, लेकिन इसका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने बताया है कि अब तक 10 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। फीफा ने इस महीने की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर टिकट बिक्री शुरू की थी। उम्मीद के मुताबिक सबसे अधिक मांग अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के खरीदारों की ओर से रही। ये तीन देश इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।
11 जून 2026 से शुरू होगा टूर्नामेंट
फीफा ने कहा कि 212 अलग-अलग देशों और क्षेत्रों के लोग पहले ही टिकट खरीद चुके हैं जबकि अभी टूर्नामेंट के लिए 48 में से केवल 28 ही टीम तय हुई हैं। फीफा ने कहा कि टिकट खरीदने के मामले में शीर्ष 10 देश में इंग्लैंड, जर्मनी, ब्राजील, स्पेन, कोलंबिया, अर्जेंटीना और फ्रांस भी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट 11 जून से 19 जुलाई तक चलेगा। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा, दुनिया भर की राष्ट्रीय टीमें ऐतिहासिक फीफा विश्व कप 2026 में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और मुझे खुशी है कि इतने सारे फुटबॉल प्रेमी भी उत्तरी अमेरिका में इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं। यह एक अविश्वसनीय प्रतिक्रिया है और एक अद्भुत संकेत है कि इतिहास का सबसे बड़ा, सबसे समावेशी फीफा विश्व कप दुनिया भर के समर्थकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
फीफा ने यह भी घोषणा की कि उसकी रीसेल साइट खुल गई है और न्यू जर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में विश्व कप फाइनल के टिकट गुरुवार दोपहर तक 9,538 डॉलर से लेकर 57,500 डॉलर प्रति सीट की कीमत पर उपलब्ध थे।

Trending Videos
11 जून 2026 से शुरू होगा टूर्नामेंट
फीफा ने कहा कि 212 अलग-अलग देशों और क्षेत्रों के लोग पहले ही टिकट खरीद चुके हैं जबकि अभी टूर्नामेंट के लिए 48 में से केवल 28 ही टीम तय हुई हैं। फीफा ने कहा कि टिकट खरीदने के मामले में शीर्ष 10 देश में इंग्लैंड, जर्मनी, ब्राजील, स्पेन, कोलंबिया, अर्जेंटीना और फ्रांस भी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट 11 जून से 19 जुलाई तक चलेगा। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा, दुनिया भर की राष्ट्रीय टीमें ऐतिहासिक फीफा विश्व कप 2026 में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और मुझे खुशी है कि इतने सारे फुटबॉल प्रेमी भी उत्तरी अमेरिका में इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं। यह एक अविश्वसनीय प्रतिक्रिया है और एक अद्भुत संकेत है कि इतिहास का सबसे बड़ा, सबसे समावेशी फीफा विश्व कप दुनिया भर के समर्थकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फीफा ने यह भी घोषणा की कि उसकी रीसेल साइट खुल गई है और न्यू जर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में विश्व कप फाइनल के टिकट गुरुवार दोपहर तक 9,538 डॉलर से लेकर 57,500 डॉलर प्रति सीट की कीमत पर उपलब्ध थे।