Sultan Johor Cup: सुल्तान जोहोर कप के फाइनल में भारतीय टीम को मिली मात, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर जीता खिताब
सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

विस्तार

A tough end to the journey at the Final of the Sultan of Johor Cup 2025, but what a spirited performance! 🔥
The effort, energy and heart were truly unmatched. 🇮🇳💪🏻#HockeyIndia #IndiaKaGame pic.twitter.com/pF8mRHpDzrविज्ञापन— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 18, 2025विज्ञापन
ग्रोब्बेलार ने दिलाई निर्णायक बढ़त
तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम मैच की शुरुआत में अच्छी लय में दिखी, लेकिन 13वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के इयान ग्रोब्बेलार ने ड्रैग फ्लिक के जरिए गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। भारत ने दूसरे क्वार्टर में वापसी की और 17वें मिनट में अनमोल एक्का ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया। तीसरा क्वार्टर गोलरहित रहा, जिससे मुकाबला अंतिम क्वार्टर तक बराबरी पर था। खेल के 59वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला और ग्रोब्बेलार ने एक बार फिर गोल कर अपनी टीम को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
गोलकीपर मैग्नस मैककॉसलैंड ने किया बेहतरीन बचाव
अंतिम मिनट में भारत को लगातार छह पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर मैग्नस मैककॉसलैंड ने बेहतरीन बचाव करते हुए भारत की बराबरी की उम्मीदों को नाकाम कर दिया। इस हार के साथ भारत सुल्तान जोहोर कप में पांचवीं बार उपविजेता रहा। हालांकि, यह प्रदर्शन पिछले दो संस्करणों की तुलना में बेहतर रहा, जब भारत ने कांस्य पदक जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ 2022 में भारत से फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करते हुए टूर्नामेंट का चौथा खिताब अपने नाम किया।