Asian Youth Games: खुशी ने एशियाई युवा खेलों में भारत का पदक का खाता खोला, कुराश स्पर्धा में जीता कांस्य
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मनामा
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 20 Oct 2025 08:24 AM IST
विज्ञापन
सार
दिलचस्प बात यह है कि प्रतियोगिता में एक भी मुकाबला जीते बिना ही उन्हें पदक मिल गया। छह खिलाड़ियाों के मुकाबलों में उन्हें क्वार्टर फाइनल में बाई मिली और सेमीफाइनल में वह उज्बेकिस्तान की डी. तुर्सुनोवा से हार गईं।

खेल जगत की रोचक खबर
- फोटो : Amar Ujala