{"_id":"68f3c8b0ea3a85f7d20fc5ae","slug":"east-bengal-vs-mohun-bagan-highlights-ifa-shield-final-mohun-bagan-defeat-east-bengal-in-penalty-shootout-2025-10-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IFA Shield Final: 22 साल का इंतजार खत्म हुआ, मोहन बागान ने शूटआउट में ईस्ट बंगाल को हराया; जीता 21वां खिताब","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
IFA Shield Final: 22 साल का इंतजार खत्म हुआ, मोहन बागान ने शूटआउट में ईस्ट बंगाल को हराया; जीता 21वां खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sat, 18 Oct 2025 10:34 PM IST
विज्ञापन
सार
इस खिताबी जीत के साथ मोहन बागान ने अपना 21वां आईएफए शील्ड खिताब जीता और 2003 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में विजयी हुआ। दिलचस्प बात यह है कि 2003 में भी मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को पेनल्टी शूटआउट में ही मात दी थी।

मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को हराया
- फोटो : @mohunbagansg
विज्ञापन
विस्तार
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार की शाम फुटबॉल प्रेमियों के लिए इतिहास दोहराया गया, जब मोहन बागान सुपर जाएंट ने रोमांचक मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर आईएफए शील्ड का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ 22 साल बाद मोहन बागान ने फिर से इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

Trending Videos
मोहना बागान ने जीता 21वां आईएफए शील्ड खिताब
निर्धारित और अतिरिक्त समय में मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा, जहां मोहन बागान के खिलाड़ियों ने जबरदस्त संयम दिखाते हुए जीत हासिल की। इस खिताबी जीत के साथ मोहन बागान ने अपना 21वां आईएफए शील्ड खिताब जीता और 2003 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में विजयी हुआ। दिलचस्प बात यह है कि 2003 में भी मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को पेनल्टी शूटआउट में ही मात दी थी।
निर्धारित और अतिरिक्त समय में मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा, जहां मोहन बागान के खिलाड़ियों ने जबरदस्त संयम दिखाते हुए जीत हासिल की। इस खिताबी जीत के साथ मोहन बागान ने अपना 21वां आईएफए शील्ड खिताब जीता और 2003 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में विजयी हुआ। दिलचस्प बात यह है कि 2003 में भी मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को पेनल्टी शूटआउट में ही मात दी थी।
After 22 years the IFA Shield returns to its rightful owners! 😍
— Mohun Bagan Super Giant (@mohunbagansg) October 18, 2025
The save that won it for us! 🤩#MBSG #JoyMohunBagan #আমরাসবুজমেরুন pic.twitter.com/MVs7qFOv1J
विज्ञापन
विज्ञापन
30वां खिताब जीतने से चूका ईस्ट बंगाल
इस जीत ने न केवल मोहन बागान के लंबे इंतजार को खत्म किया, बल्कि ईस्ट बंगाल को रिकॉर्ड 30वां खिताब जीतने से भी रोक दिया। स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनकर अपने पसंदीदा क्लब के गौरवशाली इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।
इस जीत ने न केवल मोहन बागान के लंबे इंतजार को खत्म किया, बल्कि ईस्ट बंगाल को रिकॉर्ड 30वां खिताब जीतने से भी रोक दिया। स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनकर अपने पसंदीदा क्लब के गौरवशाली इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।