सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Harmanpreet Singh and Hardik Singh are eyeing good performances in the Hockey India League sports update

Sports Update: हरमनप्रीत की नजरें अंतरराष्ट्रीय सत्र की तैयारी पर, हॉकी इंडिया लीग में अच्छे प्रदर्शन पर निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 26 Dec 2025 05:19 PM IST
सार

भारतीय हॉकी के लिए आगामी वर्ष काफी व्यस्त है। इससे पहले, हरमनप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह की नजरें इस सत्र की तैयारी पर हैं। 

विज्ञापन
Harmanpreet Singh and Hardik Singh are eyeing good performances in the Hockey India League sports update
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह - फोटो : Hockey India
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह की नजरें हॉकी इंडिया लीग में अच्छा प्रदर्शन करके आगामी व्यस्त सत्र से पहले अपने कौशल को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने पर लगी हैं। भारतीय टीम का अगला साल काफी व्यस्त है जिसमें एफआईएच प्रो लीग, विश्व कप और एशियाई खेल होने हैं। हॉकी इंडिया लीग तीन जनवरी से शुरू होगी और व्यस्त सत्र से पहले खिलाड़ियों के लिए लय में आने का सुनहरा मौका है। 
Trending Videos

जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब के लिए खेलने वाले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि लीग का स्तर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों जैसा है और इससे खिलाड़ियों को फॉर्म पाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, हॉकी लीग भारतीय टीम के सदस्यों के लिए सही समय पर हो रही है। इसमें शीर्ष स्तर की हॉकी खेली जाती है और हर मैच अंतरराष्ट्रीय मैच की तरह ही है और हम प्रो लीग, विश्व कप तथा एशियाई खेलों से पहले ऐसा ही चाहते थे। हरमनप्रीत ने कहा, भारतीय टीम और सूरमा का कप्तान होने के नाते मुझे लगता है कि यह युवा खिलाड़ियों के लिए सीनियर्स के साथ खेलकर सीखने का सुनहरा मौका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

हार्दिक एचआईएल संचालन परिषद टीम के कप्तान बने
भारत के स्टार मिडफील्डर हार्दिक सिंह को तीन जनवरी से चेन्नई में शुरू हो रही पुरुष हॉकी इंडिया लीग में एचआईएल संचालन परिषद टीम का कप्तान बनाया गया है। एचआईएल संचालन परिषद का पहला मैच पांच जनवरी को एसजी पाइपर्स से होना है। हार्दिक ने कहा, मैं इस मौके के लिए शुक्रगुजार हूं। कप्तानी करना रोमांचक अनुभव होगा और हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। हमें उम्मीद है कि इस सत्र में प्रदर्शन शानदार होगा।

इस टीम में ललित उपाध्याय, सैम वार्ड, सुरेंदर कुमार और केन रसेल जैसे दिग्गज भी हैं। इनके अलावा जूनियर विश्व कप में कांस्य जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे गुरजोत सिंह, मनमीत सिंह और टी प्रियव्रत भी टीम में हैं। यूपी रूद्रास के पीछे हटने के बाद 2026 सत्र के लिये एचआईएल संचालन परिषद टीम बनाई गई ताकि खिलाड़ियों को नुकसान नहीं हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed