{"_id":"694bb1b4abfb4bcf6207cef0","slug":"players-showcased-their-talent-in-the-mp-sports-competition-in-bareilly-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, विजेताओं को किया पुरस्कृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, विजेताओं को किया पुरस्कृत
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 24 Dec 2025 02:59 PM IST
सार
बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 2025-26 में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
विज्ञापन
कबड्डी खेलते खिलाड़ी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा 2025-26 में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया।
Trending Videos
कबड्डी प्रतियोगिता के सब-जूनियर बालक वर्ग में बिथरी चैनपुर विजेता और बरेली कैंट उपविजेता रहा। जूनियर बालक वर्ग में भोजीपुरा विजेता और बरेली सिटी उपविजेता रहा। सीनियर बालक वर्ग में मीरगंज प्रथम और आंवला द्वितीय, सब-जूनियर बालिका में शेखूपुर प्रथम व बिथरी चैनपुर दूसरे स्थान पर रहा। इसके साथ ही जूनियर बालिका वर्ग में बिथरी चैनपुर प्रथम और आंवला द्वितीय स्थान पर रहा। सीनियर बालिका वर्ग में आंवला विजेता और मीरगंज उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में भोजीपुरा के अफजल और सीनियर बालक वर्ग में मीरगंज के सुमित को उनके सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन के लिए सराहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वॉलीबॉल में बिथरी चैनपुर विजेता
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सब-जूनियर बालक वर्ग में बिथरी चैनपुर विजेता, बरेली सिटी उपविजेता, जूनियर बालक वर्ग में बिथरी चैनपुर विजेता फरीदपुर उपविजेता रहीं। वहीं सब-जूनियर बालिका में शेखूपुर (विजेता), बरेली कैंट (उपविजेता) और जूनियर बालिका में बरेली सिटी विजेता व बरेली कैंट उपविजेता रहा।
जूनियर बालिका वर्ग 40 से 44 किलो में बरेली कैंट की दीपिका, 44 से 48 में बिथरी की अबीरा अजीम, 48 से 52 में नवाबगंज की प्रियंका, 52 से 57 में फरीदपुर की अविका और 57 से 63 में नवाबगंज की नीलम विजेता रहीं। इसके साथ ही सीनियर बालिका 40 से 48 में फरीदपुर की रिमी चौधरी, 48 से 52 में नवाबगंज की आसिया, 52 से 57 में मीरगंज की दीक्षा और 57 से 63 में फरीदपुर की फैसा अख्तर विजेता रहीं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की ओर से विजेता खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
वॉलीबॉल खेलते खिलाड़ी
- फोटो : संवाद
जूडो प्रतियोगिता ने इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम
- जूडो सब जूनियर बालक वर्ग 30 से 35 किलो में भोजीपुरा के सूर्यांश, 25 से 32 में फरीदपुर के दिनेश, 35 से 40 में फरीदपुर के सूर्य पाठक, 40 से 45 में फरीदपुर के प्रतीक यादव और 45 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में फरीदपुर के विकास प्रथम स्थान पर रहे।
- जूनियर बालक वर्ग 50 से 55 में फरीदपुर के मोहित, 55 से 60 में बरेली के अभय सिंह, 60 से 65 में फरीदपुर के अंकित पाल और 65 से 70 किलो में फरीदपुर के रामकरन प्रथम रहे। सीनियर बालक वर्ग में 55 से 60 में फरीदपुर के दीक्षांत, 60 से 66 में दिग्विजय, 66 से 73 में लक्ष्मी कांत और 73 से 81 में बरेली कैंट के प्रशांत बाबू विजेता रहे।
- बालिका वर्ग सब जूनियर में 23 से 28 किलों ग्राम में भोजीपुरा की अंजलि, 28 से 32 में फरीदपुर की निधि, 32 से 36 में भोजीपुरा की अनामिका, 36 से 40 में फरीदपुर की नित्या और 40 से 44 में अंशिका प्रथम स्थान पर रहीं।
