Aadhaar PAN Linking Last Date: ई-केवाईसी करवानी हो या लोन लेना हो, बैंक से जुड़ा कोई काम हो या फिर किसी अन्य तरह का काम तो इसके लिए हमें कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है जिसमें सबसे जरूरी हमारा आधार कार्ड और पैन कार्ड शामिल है। दरअसल, कई सारे कामों के लिए ये दोनों दस्तावेज जरूरी होते हैं।
{"_id":"694bbaa32e314bf9e105041e","slug":"aadhaar-pan-linking-deadline-last-date-complete-this-work-before-date-to-avoid-trouble-2025-12-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aadhaar-Pan Link Deadline: इस तारीख से पहले निपटा लें पैन-आधार लिंकिंग का काम, वरना दिक्कत में पड़ सकते हैं आप","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Aadhaar-Pan Link Deadline: इस तारीख से पहले निपटा लें पैन-आधार लिंकिंग का काम, वरना दिक्कत में पड़ सकते हैं आप
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:34 PM IST
सार
How To Link Aadhaar Car With Pan Card: अगर आपने अब तक अपने पैन और आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया है तो इसे तुरंत लिंक करवा लें, क्योंकि इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है।
विज्ञापन
पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने की आखिरी तारीख क्या है?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने की आखिरी तारीख क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
ऐसे लिंक कर सकते हैं आधार-पैन कार्ड को:-
पहला स्टेप
- अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है, तो करवा लें क्योंकि इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है
- इसके लिए आपको सबसे पहले टैक्स ई-फाइलिंग के आधिकारिक पोर्टल incometax.gov.in पर जाना होगा
- आप इसे अपने मोबाइल के ब्राउजर या कंप्यूटर आदि में खोल सकते हैं
विज्ञापन
विज्ञापन
पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने की आखिरी तारीख क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
दूसरा स्टेप
- अब यहां वेबसाइट पर आपको वैसे कई ऑप्शन दिखेंगे, लेकिन आपको 'क्विक लिंक' वाले सेक्शन में जाना है
- यहां पर भी आपको कई विकल्प दिखेंगे तो आपको नीचे की तरफ आना है और फिर 'लिंक आधार' वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपको सबसे पहले तो अपना 10 अंकों का पैन कार्ड नंबर यहां भरना है
पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने की आखिरी तारीख क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
तीसरा स्टेप
- फिर आपको यहां पर पैन कार्ड के बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर भी भरना है
- फिर आपको 'Validate' वाले बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपना पूरा नाम भरना होता है
- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी भेजा जाता है
विज्ञापन
पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने की आखिरी तारीख क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
चौथा स्टेप
- अब जो ओटीपी आया है उसे यहां पर भर दें
- आखिर में आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका पैन कार्ड आधार से थोड़ी देर में लिंक हो जाता है
- स्टेटस आप 'क्विक लिंक' वाले सेक्शन में जाकर 'लिंक आधार स्टेटस' वाले ऑप्शन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं