Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
New Year 2026 Investment Plan for Husband and Wife Can Get 10000 Rupees Monthly Pension Scheme Details
{"_id":"694b9645195da2a75a0a7e1f","slug":"new-year-2026-investment-plan-for-husband-and-wife-can-get-10000-rupees-monthly-pension-scheme-details-2025-12-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: नए साल पर पति-पत्नी यहां करें निवेश, दोनों को मिलेगी हर महीने कुल 10 हजार रुपये की पेंशन","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
New Year 2026: नए साल पर पति-पत्नी यहां करें निवेश, दोनों को मिलेगी हर महीने कुल 10 हजार रुपये की पेंशन
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:35 PM IST
सार
आप नए साल के अवसर पर अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक खास स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यहां निवेश करने के बाद पति और पत्नी दोनों को हर महीने 10 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी।
विज्ञापन
1 of 5
अटल पेंशन योजना
- फोटो : Amar Ujala
Link Copied
साल 2025 को खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल के अवसर पर कई लोग अपनी जरूरतों के आधार पर कई तरह के रिजोल्यूशन लेते हैं। कुछ लोग फिटनेस के लिए जिम जॉइन करते हैं तो कुछ अपने भविष्य को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित करने के लिए निवेश करने की शुरुआत करते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर परिवार के भविष्य को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित करना चाहते हैं, तो अटल पेंशन योजना एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है।
अगर पति और पत्नी दोनों मिलकर इस योजना में एकसाथ निवेश करते हैं, तो रिटायरमेंट के बाद दोनों को मिलाकर हर महीने कुल 10,000 रुपये तक की पेंशन मिल सकती है। अटल पेंशन योजना में 60 साल की उम्र के बाद गारंटीड पेंशन मिलती है।
Trending Videos
2 of 5
अटल पेंशन योजना
- फोटो : AdobeStock
अगर पति और पत्नी दोनों अलग-अलग खाता खुलवाकर 5 हजार रुपये की पेंशन योजना चुनते हैं, तो रिटायरमेंट के बाद दोनों को 5-5 हजार कुल 10 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। यह पेंशन जीवनभर मिलती है। इससे बुढ़ापे के समय रोजमर्रा के खर्चों को संभालना में मदद मिलती है।
अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग निवेश शुरू कर सकते हैं। ध्यान दें कि निवेश की राशि उम्र और चुनी गई पेंशन राशि पर निर्भर करती है। आप अगर कम उम्र में इस स्कीम में निवेश शुरू करते हैं, तो कम मासिक योगदान देना होगा। भारत सरकार की यह निवेश योजना पूरी तरह सुरक्षित है।
नए साल के अवसर पर अगर पति-पत्नी मिलकर इस योजना में अपना खाता खुलवाकर निवेश की शुरुआत करते हैं, तो इससे रिटायरमेंट के बाद परिवार को आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। अटल पेंशन योजना गारंटीड रिटर्न और लंबी अवधि के निवेश के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है।
अटल पेंशन योजना देश में काफी लोकप्रिय स्कीम है। इस स्कीम में खाता खुलवाने की प्रक्रिया भी काफी आसान है। आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से इस स्कीम में अपना खाता खुलवा सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।