Christmas 2025 Rule and Regulation : अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, त्योहार के दौरान बढ़ती भीड़, चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं, मॉल्स और बाजारों में चहल-पहल को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इन नियमों का मकसद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।
{"_id":"694b6e67586c0823cb080792","slug":"christmas-2025-rule-and-regulation-to-follow-guidelines-issued-for-delhi-ncr-residents-2025-12-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Christmas Guidelines: क्रिसमस को लेकर दिल्ली-NCR में बढ़ाई गई सुरक्षा, एक क्लिक में पढ़ें नई गाइडलाइन","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Christmas Guidelines: क्रिसमस को लेकर दिल्ली-NCR में बढ़ाई गई सुरक्षा, एक क्लिक में पढ़ें नई गाइडलाइन
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:59 AM IST
सार
Christmas 2025 Rule and Regulation : अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो ये लेख आपके लिए अहम है। क्रिसमस को लेकर नयी गाइडलाइंस जारी की गई हैं, जिनका पालन न करने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।
विज्ञापन
क्रिसमस के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर प्रशासन ने जारी की ये गाइडलाइन
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
क्रिसमस के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर प्रशासन ने जारी की ये गाइडलाइन
- फोटो : Adobe stock
सार्वजनिक आयोजन के लिए परमिशन
क्रिसमस के मौके पर अगर कोई होटल, रेस्टोरेंट, सोसाइटी या ओपन एरिया में पार्टी या सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, तो उसके लिए स्थानीय प्रशासन या पुलिस से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना परमिशन आयोजन करने पर आयोजक और संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। अगर आप किसी पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसके लिए पहले ऑनलाइन ही आवेदन कर लें।
क्रिसमस के मौके पर अगर कोई होटल, रेस्टोरेंट, सोसाइटी या ओपन एरिया में पार्टी या सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, तो उसके लिए स्थानीय प्रशासन या पुलिस से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना परमिशन आयोजन करने पर आयोजक और संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। अगर आप किसी पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसके लिए पहले ऑनलाइन ही आवेदन कर लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिसमस के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर प्रशासन ने जारी की ये गाइडलाइन
- फोटो : Freepik
सार्वजनिक जगहों पर कड़ी सुरक्षा
चर्च, मॉल, बाजार, पार्क और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटा जा सके। इन जगहों पर अगर कुछ गलत किया तो कार्रवाई होना तय है। भीड़भाड़ वाले इलाकों और आयोजनों में एंट्री पॉइंट्स पर बैग चेकिंग और पहचान सत्यापन अनिवार्य होगा। संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
चर्च, मॉल, बाजार, पार्क और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटा जा सके। इन जगहों पर अगर कुछ गलत किया तो कार्रवाई होना तय है। भीड़भाड़ वाले इलाकों और आयोजनों में एंट्री पॉइंट्स पर बैग चेकिंग और पहचान सत्यापन अनिवार्य होगा। संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
क्रिसमस के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर प्रशासन ने जारी की ये गाइडलाइन
- फोटो : Adobe Stock
ट्रैफिक और पार्किंग नियम
क्रिसमस के दौरान ट्रैफिक जाम से बचने के लिए कई इलाकों में रूट डायवर्जन और विशेष पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर चालान और वाहन जब्ती की कार्रवाई हो सकती है। इसलिए जहां भी जा रहे हैं, वहां की पार्किंग के बारे में पहले पता लगा लें, ताकि आप परेशानी से बच सकें।
विज्ञापन
क्रिसमस के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर प्रशासन ने जारी की ये गाइडलाइन
- फोटो : Adobe stock
देर रात पार्टी और तेज म्यूजिक पर कार्रवाई
रात के तय समय के बाद तेज आवाज में म्यूजिक बजाने या पार्टी करने पर शोर नियंत्रण कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। शिकायत मिलने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सकती है। इसलिए अगर पार्टी की परमिशन के बाद भी नियमों का पालन सही से करें।
रात के तय समय के बाद तेज आवाज में म्यूजिक बजाने या पार्टी करने पर शोर नियंत्रण कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। शिकायत मिलने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सकती है। इसलिए अगर पार्टी की परमिशन के बाद भी नियमों का पालन सही से करें।