Easy Hacks To Dry Clothes in Winter: दिसंबर का महीना आते ही कई शहरों में मौसम काफी ज्यादा ठंडा हो जाता है। वैसे तो ये मौसम काफी सुहाना होता है लेकिन दिक्कत आती है कपड़े धोने के बाद इसे सुखाने में। क्योंकि कई जगहों पर तो कई-कई दिनों तक धूप ही नहीं निकलती। जिसके कारण लोग कपड़े सुखा नहीं पाते। ऊनी कपड़ों तो सूखने के लिए तो वैसे भी काफी तेज धूप की जरूरत पड़ती है। जब ये कपड़े गीले रह जाते हैं तो इनमें से बदबू भी आने लगती है।
{"_id":"694b99e81da91e2360053d3f","slug":"easy-hacks-to-dry-clothes-in-winter-season-bina-dhoop-ke-kapde-kaise-sukhaye-2025-12-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hacks To Dry Clothes: धूप नहीं है ? कपड़ों को सुखाने के काम आएंगे ये तरीके","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Hacks To Dry Clothes: धूप नहीं है ? कपड़ों को सुखाने के काम आएंगे ये तरीके
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:33 PM IST
सार
Easy Hacks To Dry Clothes in Winter: अगर आपके शहर में भी धूप नहीं निकल रही है और कपड़े सूख नहीं रहे हैं तो यहां कुछ हैक्स दिए जा रहे हैं। जिनकी मदद से से आप बिना धूप के भी कपड़े सुखा सकते हैं
विज्ञापन
घर के अंदर बिना धूप के कपड़े सुखाने के स्मार्ट तरीके
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
घर के अंदर बिना धूप के कपड़े सुखाने के स्मार्ट तरीके
- फोटो : Adobe stock
वाशिंग मशीन का स्पिन ऑप्शन इस्तेमाल करें
कपड़े धोने के बाद वाशिंग मशीन का स्पिन मोड जरूर चलाएं। इससे कपड़ों में मौजूद अतिरिक्त पानी निकल जाता है और वे जल्दी सूखते हैं। अगर मशीन में हाई स्पिन का ऑप्शन है तो उसे चुनें, लेकिन नाज़ुक कपड़ों के लिए हल्का स्पिन ही रखें ताकि कपड़े खराब न हों।
कपड़े धोने के बाद वाशिंग मशीन का स्पिन मोड जरूर चलाएं। इससे कपड़ों में मौजूद अतिरिक्त पानी निकल जाता है और वे जल्दी सूखते हैं। अगर मशीन में हाई स्पिन का ऑप्शन है तो उसे चुनें, लेकिन नाज़ुक कपड़ों के लिए हल्का स्पिन ही रखें ताकि कपड़े खराब न हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर के अंदर बिना धूप के कपड़े सुखाने के स्मार्ट तरीके
- फोटो : Adobe stock
वेंटिलेशन वाले कमरे का इस्तेमाल करें
कपड़े ऐसे कमरे में सुखाएं जहां हवा का अच्छा आवागमन हो। खिड़की या दरवाजे खुले रखें, ताकि नमी बाहर निकल सके। बंद कमरे में कपड़े सुखाने से बदबू आने की संभावना बढ़ जाती है। बालकनी में भी कपड़ों को सुखाया जा सकता है।
कपड़े ऐसे कमरे में सुखाएं जहां हवा का अच्छा आवागमन हो। खिड़की या दरवाजे खुले रखें, ताकि नमी बाहर निकल सके। बंद कमरे में कपड़े सुखाने से बदबू आने की संभावना बढ़ जाती है। बालकनी में भी कपड़ों को सुखाया जा सकता है।
घर के अंदर बिना धूप के कपड़े सुखाने के स्मार्ट तरीके
- फोटो : instagram
कपड़े को सूखे तौलिए के अंदर रोल करें
गीले कपड़ों को एक सूखे और मोटे तौलिए में लपेटकर हल्के हाथ से दबाएं। तौलिया कपड़े का अतिरिक्त पानी सोख लेता है, जिससे सुखाने का समय काफी कम हो जाता है।
गीले कपड़ों को एक सूखे और मोटे तौलिए में लपेटकर हल्के हाथ से दबाएं। तौलिया कपड़े का अतिरिक्त पानी सोख लेता है, जिससे सुखाने का समय काफी कम हो जाता है।
विज्ञापन
घर के अंदर बिना धूप के कपड़े सुखाने के स्मार्ट तरीके
- फोटो : Adobe stock
हैंगर में लटकाएं
कपड़ों को रस्सी पर टांगने के बजाय हैंगर में लटकाकर सुखाएं। इससे कपड़ों में हवा आसानी से पहुंचती है और वे जल्दी सूखते हैं। साथ ही सिलवटें भी कम पड़ती हैं। रस्सी पर टांगने से ये सिकुड़ सकते हैं।
कपड़ों को रस्सी पर टांगने के बजाय हैंगर में लटकाकर सुखाएं। इससे कपड़ों में हवा आसानी से पहुंचती है और वे जल्दी सूखते हैं। साथ ही सिलवटें भी कम पड़ती हैं। रस्सी पर टांगने से ये सिकुड़ सकते हैं।