{"_id":"694bd93971ec453cbf0a4c92","slug":"three-more-gangs-involved-in-murder-robbery-and-smuggling-have-been-registered-in-bareilly-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: तीन और गैंग पंजीकृत... पुलिस ने हत्या-लूट और तस्करी करने के आरोपियों पर कसा शिकंजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: तीन और गैंग पंजीकृत... पुलिस ने हत्या-लूट और तस्करी करने के आरोपियों पर कसा शिकंजा
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 24 Dec 2025 05:45 PM IST
सार
बरेली में हत्या-लूट और तस्करी करने के आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीन और गैंग पंजीकृत किए हैं। इन गैंग पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।
विज्ञापन
एसएसपी अनुराग आर्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में गौरव गोस्वामी हत्याकांड के आरोपियों का गैंग पंजीकृत करने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने तीन और गैंग पंजीकृत करा दिए हैं। हत्या लूट और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले इन गिरोह पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।
Trending Videos
इज्जतनगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले फतेहगंज पश्चिमी निवासी अकरम को गैंग लीडर बनाया है। अकरम के गैंग में फतेहगंज पश्चिमी के आसिफ, जावेद, राशिद, उस्मान कुरैशी, सीबीगंज निवासी हारुन और बारादरी निवासी अफजाल मुल्ला सदस्य के रूप में सक्रिय है। सभी का गिरोह इज्जतनगर पुलिस ने पंजीकृत कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भमोरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर चकरपुर के राजवीर को पंजीकृत किया है। उसके खिलाफ पहले भी भमोरा एसओ सनी चौधरी बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं। सुभाषनगर पुलिस ने लूट करने वाले विक्की दिवाकर को गैंग लीडर के रूप में दर्ज किया है। उसके गिरोह में सुभाषनगर के विकास उर्फ विक्कू, रोहित, बारादरी के गंगाधर पंजीकृत किए गए।
बिहारी के गैंग की भी निगरानी शुरू
बारादरी पुलिस ने गौरव गोस्वामी हत्याकांड में शामिल गैंग को पंजीकृत किया है। इस गैंग का लीडर खुर्रम गौंटिया का निशांत सोनकर उर्फ बिहारी है। निशांत के गैंग में बारादरी का चंदन, अभय, राजा उर्फ कपिल, समीर, शेखर, नैतिक और अनस उर्फ मुलायम सक्रिय है। यह गैंग हत्या व पिटाई करता है। सभी बदमाशों की निगरानी की जा रही है।
