पंचायत चुनाव: बरेली में मतदाता सूची के अनंतिम प्रकाशन पर गांवों में उत्साह, लिस्ट में नाम देखने पहुंचे लोग
बरेली में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन हो गया है। मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांवों में बीएलओ और पर्यवेक्षक ने मतदाता सूची प्रदर्शित किया। तमाम लोग इस सूची में अपना नाम देखने पहुंचे।
विस्तार
बरेली में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का मंगलवार को अनंतिम प्रकाशन हो गया। सूची में अपना नाम देखने को लेकर गांवों में लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। मीरगंज की कई ग्राम पंचायतों में बीएलओ और पर्यवेक्षक ने लोगों के बीच खुली बैठक कर मतदाता सूची के नाम पढ़कर सुनाए।
बैठक में सभी बीएलओ को लगातार तीन दिनों तक मतदान केंद्रों पर मौजूद रहकर ग्रामीणों को मतदाता सूची दिखाने के निर्देश दिए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची का निरीक्षण जन सामान्य के लिए 30 दिसंबर तक के लिए किया गया है। इसी बीच दावा आपत्ति भी स्वीकार किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: तीन ट्रकों से 1.04 करोड़ मतपत्र लाए जा रहे बरेली, गल्ला मंडी में बनाया डबल लॉक... अभेद सुरक्षा
यह दावा-आपत्ति तहसील, ब्लॉक कार्यालय या फिर मतदान केंद्रों पर बीएलओ के पास जमा किए जाएंगे। इनका निस्तारण 31 दिसंबर से छह जनवरी के बीच में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो लोग एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, उनके आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं और उन्हें पंचायत चुनाव के लिए मतदाता बनाया जाना है।
बीएलओ के पास जमा करें दावा-आपत्ति
मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए प्रपत्र दो पर आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इसी तरह मतदाता सूची में दर्ज नाम में यदि कोई त्रुटि है तो संशोधन के लिए प्रपत्र-तीन पर आवेदन किया जाएगा। कोई व्यक्ति अपात्र है और वह अपना नाम कटाना चाहता है तो उसे प्रपत्र-चार पर आवेदन भरकर बीएलओ के पास जमा करना होगा।
चुनाव आयोग में कर्मचारी नियुक्त करने की मांग
वरिष्ठ नागरिक कल्याण सोसाइटी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार सक्सेना ने केंद्र सरकार से मांग की है कि चुनाव आयोग अपने कर्मचारियों की नियुक्ति करे। उन्होंने कहा कि देश के किसी न किसी राज्य में हर साल चुनाव होते हैं। मतदाता सूची को दुरुस्त करने सहित अन्य कार्य भी किए जाते हैं। अन्य विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने से उन विभागों से जुड़े काम प्रभावित होते हैं। निष्पक्षता के लिए भी जरूरी है कि प्रशिक्षित कर्मचारी ही चुनाव कराएं।
