UP: बरेली में वाजिद बेग के बरातघर पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, भाई ने कहा- हमें बलि का बकरा बनाया जा रहा
बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी वाजिद बेग के बरातघर पर दूसरे दिन भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने कार्रवाई शुरू की थी। पहले दिन दो बुलडोजर और एक पोकलेन मशीन ने भवन के 50 प्रतिशत हिस्से को जमींदोज कर दिया था।
विस्तार
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी में स्थित वाजिद बेग के बरातघर को ध्वस्त करने की कार्रवाई बीडीए ने दूसरे दिन बुधवार को सुबह ही शुरू कर दी। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच यह कार्रवाई चल रही है। मौके पर वाजिद बेग के छोटे भाई आबिद बेग कागज लेकर पहुंचे और मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि उनके भाई को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। उनके जिस भवन को बरातघर कहकर बीडीए ध्वस्त कर रहा है, वह उनका बरातघर नहीं बल्कि पुस्तैनी आवास है।
आबिद बेग ने अभी कहा कि उनके भाई वाजिद बेग का किसी भी एफआईआर में नाम नहीं है। यदि पुलिस उनके भाई को 26 सितंबर को हुए बवाल में नामजद दिखा रही है तो फिर एफआईआर दिखाएं। फिलहाल, बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार की अगुवाई में ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दूसरे दिन दो पोकलेन बरातघर को ध्वस्त करने में जुटी हुई है। जबकि दो बुलडोजर अभी शांत खड़े हैं।
यह भी पढ़ें- UP: बवाल से पहले बेग बरातघर में मौलाना तौकीर ने की थी बैठक, यहीं रची थी साजिश; अब चला बीडीए का बुलडोजर
बीडीए सचिव दीपक कुमार ने कहा कि यह एक बारातघर है। मंगलवार से यहां पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। पहले दिन बरातघर का 50 फीसदी हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया था और आज बाकी बचे ढांचे को गिराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर ऐसे निर्माण में पहले नोटिस जारी किया जाता है और फिर सुनवाई के बाद ही कोई कार्रवाई की जाती है। .
19 सितंबर को इसी बरातघर में रची गई थी साजिश
एसपी सिटी मानुष पारीक ने कार्रवाई के पहले दिन मंगलवार को बताया था कि बरेली के माहौल को खराब करने के लिए 26 सितंबर को जो बवाल हुआ था, उसकी साजिश इसी बरातघर में 19 सितंबर को रची गई थी। यहां पर मौलाना तौकीर रजा ने अपने संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक कर पूरा खड्यंत्र रचा था। हालांकि, बरातघर को ध्वस्त करने के मामले में उन्होंने बीडीए की कार्रवाई को नियमानुसार भी बताया।
संबंधित वीडियो
