{"_id":"627e827212860c066e51b350","slug":"hockey-asia-cup-rupinder-pal-singh-ruled-out-of-asia-cup-due-to-wrist-injury-birendra-lakra-to-lead","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hockey Asia Cup: कलाई की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए रूपिंदर सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा करेंगे नेतृत्व","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Hockey Asia Cup: कलाई की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए रूपिंदर सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा करेंगे नेतृत्व
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 13 May 2022 09:38 PM IST
विज्ञापन
सार
एशिया कप में भारत को जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ पूल ए में रखा गया है जबकि मलयेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश पूल बी में हैं। टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सीनियर टीम में पदार्पण करेंगे।

रूपिंदर पाल सिंह
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा, जब टीम के कप्तान रूपिंदर पाल सिंह कलाई की चोट के कारण आगामी एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए, जिससे वह इंडोनेशिया के जर्काता में 23 मई से शुरू होने वाले हॉकी टूर्नामेंट से हट गए।
टूर्नामेंट के लिए उनकी जगह नीलम संजीव जेस लेंगे। वहीं अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि स्ट्राइकर एस वी सुनील को उपकप्तान बनाया गया। कोच बीजे करियप्पा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रूपिंदर अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए।
करियप्पा ने कहा- ओलंपिक के हीरो रूपिंदर एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे। हमें उसकी कमी खलेगी। बीरेंद्र और सुनील काफी अनुभवी हैं और कई वर्षों से नेतृत्व समूह का हिस्सा हैं। हमारे पास पूल में काफी विकल्प उपलब्ध है। हमारे पास खिलाड़ियों का एक बहुत प्रभावशाली समूह है।
एशिया कप में भारत को जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ पूल ए में रखा गया है जबकि मलयेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश पूल बी में हैं। टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सीनियर टीम में पदार्पण करेंगे।

Trending Videos
टूर्नामेंट के लिए उनकी जगह नीलम संजीव जेस लेंगे। वहीं अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि स्ट्राइकर एस वी सुनील को उपकप्तान बनाया गया। कोच बीजे करियप्पा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रूपिंदर अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
करियप्पा ने कहा- ओलंपिक के हीरो रूपिंदर एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे। हमें उसकी कमी खलेगी। बीरेंद्र और सुनील काफी अनुभवी हैं और कई वर्षों से नेतृत्व समूह का हिस्सा हैं। हमारे पास पूल में काफी विकल्प उपलब्ध है। हमारे पास खिलाड़ियों का एक बहुत प्रभावशाली समूह है।
एशिया कप में भारत को जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ पूल ए में रखा गया है जबकि मलयेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश पूल बी में हैं। टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सीनियर टीम में पदार्पण करेंगे।