सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Bangladesh’s hockey star Amirul Islam idolises India captain Harmanpreet Singh and Australia’s Blake Govers

Junior Hockey WC: इस भारतीय को अपना आदर्श मानते हैं बांग्लादेश के हॉकी स्टार अमीरुल, बनाना चाहते हैं पहचान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 01 Dec 2025 06:07 PM IST
सार

शीर्ष ड्रैग फ्लिकर अमीरुल शानदार फॉर्म में है। उन्होंने लगातार दो हैट्रिक लगाई हैं और छह गोल के साथ सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में भारत के दिलराज सिंह और न्यूजीलैंड के जोंटी एल्मेस के साथ शीर्ष पर हैं।

विज्ञापन
Bangladesh’s hockey star Amirul Islam idolises India captain Harmanpreet Singh and Australia’s Blake Govers
अमीरुल इस्लाम - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है और इसमें शामिल होने के लिए बांग्लादेश के उभरते हॉकी स्टार अमीरुल इस्लाम भी यहां आए हैं। अमीरुल का कहना है कि वह भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स को अपना आदर्श मानते हैं। अमीरुल इन दोनों से प्रेरणा लेकर खेल में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।  
Trending Videos

शानदार फॉर्म में हैं अमीरुल 
यह 21 वर्षीय डिफेंडर और शीर्ष ड्रैग फ्लिकर शानदार फॉर्म में है। उन्होंने लगातार दो हैट्रिक लगाई हैं और छह गोल के साथ सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में भारत के दिलराज सिंह और न्यूजीलैंड के जोंटी एल्मेस के साथ शीर्ष पर हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-5 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन कोरिया के खिलाफ वह अपना मैच 3-3 से ड्रॉ करने में सफल था।
विज्ञापन
विज्ञापन

अमीरुल ने कहा, मैं हरमनप्रीत सिंह का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। ड्रैग फ्लिक के मामले में मैं उन्हें और ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स को अपना आदर्श मानता हूं। मैं उनकी तकनीक का अध्ययन करता हूं और उनसे सीखने की कोशिश करता हूं।

पहली बार जूनियर विश्व कप में ले रहे हिस्सा 
पहली बार जूनियर विश्व कप में खेल रहे अमीरुल पहले ही अपने देश की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने के अलावा वह अपने डिफेंस पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं ड्रैग-फ्लिकर होने के अलावा मुख्य रूप से डिफेंडर भी हूं। मैं अपने समग्र खेल में लगातार सुधार करने की कोशिश करता हूं। मैं हर दिन 150 से 200 ड्रैग फ्लिक का अभ्यास करता हूं और यह मेरे लिए फायदेमंद रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed