Australian Open: सबालेंका-स्वितोलिना के बीच सेमीफाइनल में हाईवोल्टेज ड्रामा, न हाथ मिलाया... न तस्वीर खिंचवाई!
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के महिला एकल सेमीफाइनल में सबालेंका और स्वितोलिना के मुकाबले ने हाईवोल्टेज ड्रामा पैदा किया। मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों ने न हाथ मिलाया और न ही साथ में तस्वीर खिंचवाई, जो रूस-यूक्रेन तनाव की पृष्ठभूमि से जुड़ा माना गया। मुकाबले के दौरान सबालेंका से जुड़ा हिंड्रेंस विवाद चर्चा में रहा, जब अंपायर के फैसले पर उन्होंने आपत्ति जताई। इसके बावजूद सबालेंका ने दमदार खेल दिखाते हुए 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की और चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में जगह बनाई। मैच के बाद भी दोनों खिलाड़ियों के बीच दूरी बनी रही।
विस्तार
मुकाबले के दौरान आर्यना सबालेंका एक विवाद में फंस गईं। अंपायर ने उन्हें हिंड्रेंस का कॉल दिया, जिससे पॉइंट प्रभावित हुआ। दरअसल, सबालेंका ने फोरहैंड पर शॉट खेला जो लाइन के जरा सा बाहर गया। लाइन-जज ने इसे आउट करार दिया, लेकिन फैसला बहुत करीबी होने के कारण स्वितोलिना ने खेल जारी रखा। हालांकि, सबालेंका ने पॉइंट रोक दिया और फिर अंपायर ने सबालेंका को हिंड्रेंस (बाधा) शिकायत की। इस फैसले से असहमत सबालेंका ने वीडियो रिव्यू की मांग की। अंपायर ने इस पर स्पष्ट करते हुए कहा, 'पॉइंट के दौरान शुरुआती अंसतोष के बाद सबालेंका ने आवाज की थी।' इसी वजह से अंपायर ने इसे नियमों के तहत बाधा मानते हुए हिंड्रेंस का फैसला सुनाया।
Aryna Sabalenka received a hindrance call from the umpire during her match against Elina Svitolina at the Australian Open.
— The Tennis Letter (@TheTennisLetter) January 29, 2026
Aryna requested video review.
The umpire says that she made a noise in the middle of the point after her initial grunt.
“You went ‘UH - AYA’… you… pic.twitter.com/6QoJP1i2b9
हालांकि, सबालेंका ने पहला सेट 6-2 से आसानी से अपने नाम किया। इसमें उन्हें केवल 41 मिनट लगे। इसके बाद दूसरा सेट भी 6-3 से अपने नाम किया और 12वीं वरीयता प्राप्त स्वितोलिना को हराकर चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, मैच के बाद भी दोनों खिलाड़ियों ने एकदूसरे से हाथ नहीं मिलाया। सबालेंका इससे पहले 2023 और 2024 में दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुकी हैं। इसके अलावा वह दो बार यूएस ओपन का खिताब भी जीत चुकी हैं। उनकी वर्तमान रैंकिंग एक है।