{"_id":"69468c2b67c74df7780c5cea","slug":"hockey-olympian-and-pakistan-hockey-team-manager-anjum-saeed-caught-smoking-inside-plane-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan Hockey team: पाकिस्तान हॉकी टीम के मैनेजर ने कराई किरकिरी, विमान के अंदर धूम्रपान करते हुए पकड़े गए","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
Pakistan Hockey team: पाकिस्तान हॉकी टीम के मैनेजर ने कराई किरकिरी, विमान के अंदर धूम्रपान करते हुए पकड़े गए
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:14 PM IST
सार
पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी होना आम बात हो गई है। राष्ट्रीय हॉकी टीम के मैनेजर की करतूत के कारण एक बार फिर उसे विदेश में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है।
विज्ञापन
हॉकी
- फोटो : Adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व ओलंपियन और मैनेजर के तौर पर एफआईएच प्रो लीग में पाकिस्तान की सीनियर टीम के साथ अर्जेंटीना गए अंजुम सईद उस समय मुश्किल में फंस गए जब ब्राजील में रियो डि जनेरियो हवाई अड्डे पर विमान में ईंधन भरते समय धूम्रपान करने के कारण उन्हें विमान से उतार दिया गया। अंजुम को एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ दुबई जाने वाले विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि ब्राजील में ईंधन भरने के लिए विमान के रुकने के दौरान उन्हें धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया था।
अंजुम अपने जमाने के मशहूर डिफेंडर और मिडफील्डर रहे हैं और वह 1992 के ओलंपिक सेमीफाइनल में खेले थे। उन्हें टीम के मैनेजर के रूप में अर्जेंटीना भेजा गया था। इस सप्ताह स्वदेश लौटने के बाद अब वह दावा कर रहे हैं कि वह दुबई में कुछ व्यक्तिगत काम के कारण टीम के साथ वापस नहीं आए। लेकिन पाकिस्तान खेल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान हॉकी महासंघ से इस घटना की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध किया है क्योंकि इससे पाकिस्तान की छवि खराब होती है।
उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि अंजुम और एक अन्य खिलाड़ी ने इस मामले को तब तूल दे दिया जब विमान में ईंधन भरते समय मैनेजर को धूम्रपान करने के लिए टोका गया।
Trending Videos
अंजुम अपने जमाने के मशहूर डिफेंडर और मिडफील्डर रहे हैं और वह 1992 के ओलंपिक सेमीफाइनल में खेले थे। उन्हें टीम के मैनेजर के रूप में अर्जेंटीना भेजा गया था। इस सप्ताह स्वदेश लौटने के बाद अब वह दावा कर रहे हैं कि वह दुबई में कुछ व्यक्तिगत काम के कारण टीम के साथ वापस नहीं आए। लेकिन पाकिस्तान खेल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान हॉकी महासंघ से इस घटना की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध किया है क्योंकि इससे पाकिस्तान की छवि खराब होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि अंजुम और एक अन्य खिलाड़ी ने इस मामले को तब तूल दे दिया जब विमान में ईंधन भरते समय मैनेजर को धूम्रपान करने के लिए टोका गया।