{"_id":"6929d8169f157bd16009052c","slug":"india-thrashed-chile-to-open-their-fih-men-s-junior-hockey-world-cup-campaign-on-a-resounding-note-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Junior Hockey WC: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार अंदाज में शुरू किया अभियान, चिली को एकतरफा अंदाज में दी मात","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
Junior Hockey WC: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार अंदाज में शुरू किया अभियान, चिली को एकतरफा अंदाज में दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 28 Nov 2025 10:43 PM IST
सार
रोशन ने 16वें और 21वें मिनट में दो मैदानी गोल किए, जबकि दिलराज ने 25वें और 34वें मिनट में गोल दागे। इनके अलावा अजीत यादव ने 35वें, अनमोल एक्का ने 48वें और कप्तान रोहित ने 60वें मिनट में भारत के लिए गोल दागे।
विज्ञापन
भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय पुरुष टीम ने जूनियर हॉकी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की है। भारत ने चिली को शुक्रवार को 7-0 से हराया। भारत के लिए रोशन खुजुर और दिलराज सिंह ने दमदार प्रदर्शन किया। रोशन ने 16वें और 21वें मिनट में दो मैदानी गोल किए, जबकि दिलराज ने 25वें और 34वें मिनट में गोल दागे। इनके अलावा अजीत यादव ने 35वें, अनमोल एक्का ने 48वें और कप्तान रोहित ने 60वें मिनट में भारत के लिए गोल दागे।
भारत का अब ओमान से होगा सामना
भारतीय टीम का जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में पूल बी का अगला मुकाबला शनिवार को ओमान से होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी चेन्नई और मदुरै कर रहे हैं जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हुई है। फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा।
जर्मनी ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
गत चैंपियन जर्मनी ने दक्षिण अफ्रीका को 4-0 से हराकर एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। सात बार के चैंपियन जर्मनी की ओर से जस्टस वारवेग ने 19वें और 56वें मिनट में मैदानी गोल दागे, जबकि बेन हैशबैक (43वें मिनट) और पॉल ग्लेंडर (44वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक-एक गोल किया। पूल ए के पहले मैच में आयरलैंड ने कड़े मुकाबले में कनाडा को 4-3 से हराया। पूल डी के एकतरफा मुकाबलों में स्पेन ने मिस्र को 8-0 से हराया जबकि बेल्जियम ने नामीबिया को 12-1 से रौंद दिया।
Trending Videos
भारत का अब ओमान से होगा सामना
भारतीय टीम का जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में पूल बी का अगला मुकाबला शनिवार को ओमान से होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी चेन्नई और मदुरै कर रहे हैं जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हुई है। फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जर्मनी ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
गत चैंपियन जर्मनी ने दक्षिण अफ्रीका को 4-0 से हराकर एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। सात बार के चैंपियन जर्मनी की ओर से जस्टस वारवेग ने 19वें और 56वें मिनट में मैदानी गोल दागे, जबकि बेन हैशबैक (43वें मिनट) और पॉल ग्लेंडर (44वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक-एक गोल किया। पूल ए के पहले मैच में आयरलैंड ने कड़े मुकाबले में कनाडा को 4-3 से हराया। पूल डी के एकतरफा मुकाबलों में स्पेन ने मिस्र को 8-0 से हराया जबकि बेल्जियम ने नामीबिया को 12-1 से रौंद दिया।