{"_id":"697b8ca9da8fd1412a0c50a1","slug":"indian-grandmaster-and-world-cup-winner-divya-deshmukh-will-make-her-debut-at-norway-chess-women-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Norway Chess: दिव्या देशमुख नॉर्वे महिला शतरंज में डेब्यू के लिए तैयार, ऐसा करने वाली बनेंगी युवा खिलाड़ी","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Norway Chess: दिव्या देशमुख नॉर्वे महिला शतरंज में डेब्यू के लिए तैयार, ऐसा करने वाली बनेंगी युवा खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:07 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में चुनौती पेश करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी होंगी। दिव्या इस टूर्नामेंट में डेब्यू के लिए तैयार हैं।
दिव्या देशमुख
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय ग्रैंडमास्टर और महिला विश्व कप विजेता दिव्या देशमुख इस साल नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है जिससे वह 2024 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में महिलाओं की प्रतियोगिता में चुनौती पेश करने वाली वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी होंगी। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन 25 मई से पांच जून तक ओस्लो में होगा। दिव्या पिछले साल के शानदार प्रदर्शन के बाद दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं।
Trending Videos
कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं दिव्या
इस 19 साल की खिलाड़ी ने पिछले साल जॉर्जिया के बातुमी में महिला विश्व कप जीतने के साथ ही कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की थीं। इसी दौरान उन्होंने ग्रैंडमास्टर (जीएम) का तमगा भी हासिल किया और महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई किया। नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में वह कजाखस्तान की मौजूदा विश्व ब्लिट्ज चैंपियन बिबिसारा असाउबायेवा और इस टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन अन्ना मुजीचुक जैसी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलती नजर आएंगी।
दिव्या ने कहा, मैं नॉर्वे शतरंज में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह मेरा इस देश का पहला दौरा होगा। मैं नॉर्वे को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं। इस खास प्रारूप में खेलने और इतने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनने का इंतजार है। मुझे समर्थन देने वाले सभी प्रशंसकों का धन्यवाद, आप सभी से वहां मुलाकात होगी।
इस 19 साल की खिलाड़ी ने पिछले साल जॉर्जिया के बातुमी में महिला विश्व कप जीतने के साथ ही कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की थीं। इसी दौरान उन्होंने ग्रैंडमास्टर (जीएम) का तमगा भी हासिल किया और महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई किया। नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में वह कजाखस्तान की मौजूदा विश्व ब्लिट्ज चैंपियन बिबिसारा असाउबायेवा और इस टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन अन्ना मुजीचुक जैसी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलती नजर आएंगी।
दिव्या ने कहा, मैं नॉर्वे शतरंज में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह मेरा इस देश का पहला दौरा होगा। मैं नॉर्वे को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं। इस खास प्रारूप में खेलने और इतने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनने का इंतजार है। मुझे समर्थन देने वाले सभी प्रशंसकों का धन्यवाद, आप सभी से वहां मुलाकात होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले साल इस टूर्नामेंट के महिला वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी और आर. वैशाली ने हिस्सा लिया था। दिव्या ग्रैंडमास्टर बनने वाली भारत की चौथी महिला खिलाड़ी हैं। यह वैश्विक शतरंज मंच पर भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाता है। नॉर्वे शतरंज की मुख्य परिचालन अधिकारी बेनेडिक्टे वेस्ट्रे स्कोग ने कहा, भारत लगातार बेहतरीन युवा शतरंज प्रतिभाएं तैयार कर रहा है और दिव्या इसका शानदार उदाहरण हैं। हम नॉर्वे शतरंज महिला प्रतियोगिता मे् दिव्या का स्वागत करने को लेकर बेहद खुश हैं और ओस्लो में उनके पदार्पण के साथ भारतीय शतरंज दर्शकों से जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं।
प्रज्ञानंद ओपन वर्ग में लेंगे हिस्सा
नॉर्वे शतरंज महिला प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य टूर्नामेंट के साथ ही होता है। इसमें ओपन स्पर्धा के समान ही प्रारूप, खिलाड़ियों की संख्या, खेलने की परिस्थितियां और इनामी राशि होती है। यह पेशेवर शतरंज में लैंगिक समानता का एक मानक स्थापित करता है। ओपन वर्ग में भारत के आर. प्रज्ञानंद ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। उनके साथ मौजूदा विश्व रैपिड एवं ब्लिट्ज चैंपियन मैग्नस कार्लसन और जर्मनी के नंबर एक खिलाड़ी विंसेंट कीमर भी टूर्नामेंट में खेलेंगे।
नॉर्वे शतरंज महिला प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य टूर्नामेंट के साथ ही होता है। इसमें ओपन स्पर्धा के समान ही प्रारूप, खिलाड़ियों की संख्या, खेलने की परिस्थितियां और इनामी राशि होती है। यह पेशेवर शतरंज में लैंगिक समानता का एक मानक स्थापित करता है। ओपन वर्ग में भारत के आर. प्रज्ञानंद ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। उनके साथ मौजूदा विश्व रैपिड एवं ब्लिट्ज चैंपियन मैग्नस कार्लसन और जर्मनी के नंबर एक खिलाड़ी विंसेंट कीमर भी टूर्नामेंट में खेलेंगे।