{"_id":"697c7ab095aecdc27704c0a2","slug":"carlos-alcaraz-vs-alexander-zverev-highlights-australian-open-2026-semifinal-match-report-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Australian Open: पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में पहुंचे कार्लोस अल्कारेज, ज्वेरेव को कड़े मुकाबले में दी मात","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Australian Open: पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में पहुंचे कार्लोस अल्कारेज, ज्वेरेव को कड़े मुकाबले में दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 30 Jan 2026 03:02 PM IST
विज्ञापन
सार
कार्लोस अल्कारेज और एलेक्सजेंडर ज्वेरेव के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल वर्ग का मुकाबला खेला गया। दोनों के बीच ये मैच काफी रोमांचक रहा और अंत में अल्कारेज फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
कार्लोस अल्कारेज
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
स्पेन के कार्लेस अल्कारेज वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। अल्कारेज ने पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को पांच सेटों में हराया। अल्कारेज और ज्वेरेव के बीच यह मुकाबला पांच घंटे 27 मिनट तक चला जिसमें आखिरकार स्पेन का यह खिलाड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहा। अल्कारेज ने ज्वेरेव को 6-4, 7-6 (5), 6-7 (3), 6-4 (4), 7-5 के अंतर से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
Trending Videos
अंत तक करीबी रहा मुकाबला
- अल्कारेज और ज्वेरेव के बीच शुरू से ही यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।
- अल्कारेज ने जहां पहले दो सेट जीतकर मैच में बढ़त ले ली थी तो वहीं ज्वेरेव ने टाई ब्रेकर में जाकर अगले दो सेट अपने नाम किए जिससे मैच का निर्णय पांचवें सेट में जाकर हुआ।
- निर्णायक सेट ज्वेरेव ने शुरुआती दो गेम जीते, लेकिन तीसरा गेम अपने नाम किया। ज्वेरेव ने भी हालांकि हार नहीं मानी और चौथा गेम जीतने में सफल रहे।
- इसके बाद अल्कारेज ने 10वें गेम में जाकर स्कोर 5-5 से बराबर किया और फिर उन्होंने ज्वेरेव को कोई मौका नहीं देते हुए अगले दो गेम जीते और पांचवां सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
- अल्कारेज का फाइनल मुकाबले में सामना नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर के बीच होने वाले एक अन्य सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओलिविया गाडेकी और जॉन पीयर्स को मिश्रित युगल का खिताब
ओलिविया गाडेकी और जॉन पीयर्स 1989 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे साल मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाली पहली जोड़ी बन गई है। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली गाडेकी और पीयर्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने फाइनल में क्रिस्टीना म्लाडेनोविक और मैनुअल गिनार्ड की फ्रांसीसी जोड़ी को 4-6, 6-3, 10-8 से हराया। ऑस्ट्रेलियन ओपन में इससे पहले जिम पुघ और याना नोवोत्ना ने 1988 और 1989 में लगातार खिताब जीते थे।
ओलिविया गाडेकी और जॉन पीयर्स 1989 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे साल मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाली पहली जोड़ी बन गई है। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली गाडेकी और पीयर्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने फाइनल में क्रिस्टीना म्लाडेनोविक और मैनुअल गिनार्ड की फ्रांसीसी जोड़ी को 4-6, 6-3, 10-8 से हराया। ऑस्ट्रेलियन ओपन में इससे पहले जिम पुघ और याना नोवोत्ना ने 1988 और 1989 में लगातार खिताब जीते थे।