Indian Wells Masters: राइबकिना ने शीर्ष वरीय स्वियातेक को सीधे सेटों में हराया, फाइनल में सबालेंका से टक्कर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 18 Mar 2023 08:55 PM IST
विज्ञापन
सार
वर्ष 2019 में यहां युगल खिताब जीतने वालीं राइबकिना ने कहा कि मेरे लिए यह टूर्नामेंट ग्रैंड स्लैम जैसा है। उन्हें सेमीफाइनल जीतने में 76 मिनट लगे।

रायबाकिना और सबालेंका
- फोटो : सोशल मीडिया