{"_id":"66e2bfb660336129cd0e8b0b","slug":"issf-shooting-world-cup-manu-bhaker-rested-rhythm-sangwan-will-compete-in-two-events-2024-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"ISSF Shooting World Cup: मनु भाकर को आराम, आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में दो स्पर्धाओं में उतरेंगी रिदम","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
ISSF Shooting World Cup: मनु भाकर को आराम, आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में दो स्पर्धाओं में उतरेंगी रिदम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 12 Sep 2024 03:47 PM IST
विज्ञापन
सार
एनआरएआई महासचिव सुल्तान सिंह ने कहा, 'हमने आईएसएसएफ विश्व कप के लिये मजबूत टीम उतारी है। पेरिस ओलंपिक के बाद टीम से अपेक्षायें काफी बढ़ी है।'

रिदम सांगवान-मनु भाकर
- फोटो : twitter
विज्ञापन
विस्तार
रिदम सांगवान सीजन के आखिरी आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में दो स्पर्धाओं में उतरने वाली अकेली भारतीय होंगी, जबकि दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक के बाद तीन महीने का ब्रेक दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बृहस्पतिवार को 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। टूर्नामेंट राइफल, पिस्टल और शॉटगन वर्ग में कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर 13 से 18 अक्तूबर तक खेला जाएगा।
टीम में पेरिस ओलंपिक खेलने वाले नौ सदस्य शामिल हैं। मनु ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता था। एनआरएआई महासचिव सुल्तान सिंह ने कहा, 'हमने आईएसएसएफ विश्व कप के लिये मजबूत टीम उतारी है। पेरिस ओलंपिक के बाद टीम से अपेक्षायें काफी बढ़ी है।'
भारतीय टीम इस प्रकार है:

Trending Videos
टीम में पेरिस ओलंपिक खेलने वाले नौ सदस्य शामिल हैं। मनु ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता था। एनआरएआई महासचिव सुल्तान सिंह ने कहा, 'हमने आईएसएसएफ विश्व कप के लिये मजबूत टीम उतारी है। पेरिस ओलंपिक के बाद टीम से अपेक्षायें काफी बढ़ी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय टीम इस प्रकार है:
- एयर राइफल पुरूष: दिव्यांश सिंह पंवार, अर्जुन बाबुता
- एयर राइफल महिला: सोनम उत्तम मसकार, तिलोत्तमा सेन
- 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस पुरूष: चैन सिंह, अखिल श्योराण
- 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस महिला: आशी चौकसी, निश्चल
- एयर पिस्टल पुरूष: अर्जुन सिंह चीमा, वरूण तोमर
- एयर पिस्टल महिला: रिदम सांगवान, सुरभि राव
- 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष: अनीश, विजयवीर सिद्धू
- 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल महिला: रिदम सांगवान, सिमरनप्रीत कौर बरार
- ट्रैप पुरूष: विवान कपूर, भवनीश मेंदीरत्ता
- ट्रैप महिला: राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह
- स्कीट पुरूष: अनंतजीत सिंह नरूका, मैराज अहमद खान
- स्कीट महिला: गनीमत सेखों, माहेश्वरी चौहान ।