Real Madrid: मैनेजर अलोंसो की बर्खास्तगी से ठीक पहले एम्बाप्पे की अपमानजनक हरकत; वीडियो सामने आने से मचा बवाल
स्पेनिश सुपर कप फाइनल में बार्सिलोना से हार के बाद रियल मैड्रिड ने कोच जावी अलोंसो को हटाकर आर्बेलोआ को जिम्मेदारी दी। इसी हार के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एम्बाप्पे ने अलोंसो की 'गार्ड ऑफ ऑनर' की इच्छा को ठुकरा दिया, जिसे फैंस ने अपमानजनक बताया। बाद में एम्बाप्पे ने सोशल मीडिया पर अलोंसो को सम्मानपूर्वक विदाई दी। अलोंसो की कोचिंग में टीम का प्रदर्शन मिश्रित रहा और ड्रेसिंग रूम विवादों ने स्थिति बिगाड़ी। अब मैड्रिड नए मैनेजर के साथ अगले अध्याय की ओर बढ़ रहा है।
विस्तार
बार्सिलोना के खिलाफ हार के तुरंत बाद रियल मैड्रिड क्लब प्रबंधन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कोच जावी अलोंसो को हटाने का निर्णय लिया और बी-टीम मैनेजर अल्वारो आर्बेलोआ को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंप दी। अलोंसो और आर्बेलोआ, दोनों साथ में रियल मैड्रिड और लिवरपूल में डिफेंडर रह चुके हैं और स्पेन के लिए साथ वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं।
मैच के बाद का माहौल उतना शांत नहीं रहा जितना अपेक्षित था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अलोंसो बार्सिलोना को गार्ड ऑफ ऑनर देने का सुझाव देते दिखे, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने इस फैसले को तुरंत ठुकरा दिया। वीडियो में एम्बाप्पे अपने साथियों को मेडल लेने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम लौटने के लिए भी कहते दिखे। यही क्षण मैदान पर अलोंसो का मैनेजर के रूप में आखिरी क्षण साबित हुआ।
Xabi’s last moments as Real Madrid’s manager 🧥
— 433 (@433) January 12, 2026
🎥 @Black_Code77 pic.twitter.com/q5rodahiYW
फैंस और फुटबॉल समुदाय में तुरंत प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई समर्थकों ने इसे अलोंसो के प्रति असम्मान बताया और एम्बाप्पे की हरकत को अपमानजनक कहा। चर्चा यह भी रही कि एक स्टार खिलाड़ी द्वारा मैनेजर के निर्देश को यूं ठुकराना टीम अनुशासन पर सवाल खड़े करता है।
दिलचस्प बात यह रही कि कोच हटाए जाने के बाद एम्बाप्पे ने सोमवार को सबसे पहले अलोंसो को सोशल मीडिया के जरिए विदाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों की फोटो साझा करते हुए लिखा, 'यह छोटा सा समय था, लेकिन आपके लिए खेलना और आपसे सीखना मेरे लिए खुशी की बात थी... आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं।'
अलोंसो पिछले साल मई में कार्लो एंसेलोटी की जगह आए थे। उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन टीम खेल से ज्यादा ऑफ-फील्ड चीजों से प्रभावित रहा। विनीसियस जूनियर समेत कई खिलाड़ियों से उनके रिश्ते बिगड़े। कई बार सब्स्टीट्यूशन पर विवाद हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके ड्रेसिंग रूम में नियंत्रण खोने की बात भी सामने आई। अलोंसो 34 मैचों में रियल मैड्रिड के मैनेजर रहे। इसमें से रियल मैड्रिड ने 24 मैच जीते और छह में टीम को हार मिली। चार मैच ड्रॉ रहे। कुछ खिलाड़ियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं, लेकिन विनीसियस ने चुप्पी बनाए रखी, जो चर्चा का विषय बना।
अब कमान आर्बेलोआ के हाथ में है, लेकिन चुनौती कम नहीं होने वाली। मैड्रिड दुनिया के सबसे बड़े क्लबों में से है, जहां हार और अनुशासन दोनों स्वीकार नहीं किए जाते। एल क्लासिको की हार ने सिर्फ ट्रॉफी नहीं छीनी बल्कि क्लब की संरचना और अनुशासन पर भी सवाल उठाए।