सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Mbappe’s ‘Disgraceful’ Act Before Xabi Alonso’s Sacking Triggers Controversy at Real Madrid

Real Madrid: मैनेजर अलोंसो की बर्खास्तगी से ठीक पहले एम्बाप्पे की अपमानजनक हरकत; वीडियो सामने आने से मचा बवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रियाद Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 13 Jan 2026 08:56 AM IST
विज्ञापन
सार

स्पेनिश सुपर कप फाइनल में बार्सिलोना से हार के बाद रियल मैड्रिड ने कोच जावी अलोंसो को हटाकर आर्बेलोआ को जिम्मेदारी दी। इसी हार के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एम्बाप्पे ने अलोंसो की 'गार्ड ऑफ ऑनर' की इच्छा को ठुकरा दिया, जिसे फैंस ने अपमानजनक बताया। बाद में एम्बाप्पे ने सोशल मीडिया पर अलोंसो को सम्मानपूर्वक विदाई दी। अलोंसो की कोचिंग में टीम का प्रदर्शन मिश्रित रहा और ड्रेसिंग रूम विवादों ने स्थिति बिगाड़ी। अब मैड्रिड नए मैनेजर के साथ अगले अध्याय की ओर बढ़ रहा है।

Mbappe’s ‘Disgraceful’ Act Before Xabi Alonso’s Sacking Triggers Controversy at Real Madrid
एम्बाप्पे की इस हरकत पर बवाल हुआ है - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सऊदी अरब में स्पैनिश सुपर कप फाइनल में रियल मैड्रिड को उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना ने रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। इस मैच ने रियल मैड्रिड टीम में खलबली मचा दी है। जहां मैड्रिड को कप से हाथ धोना पड़ा, वहीं हार से निराश रियल मैड्रिड के मालिकों ने मैनेजर जावी अलोंसो को बर्खास्त कर दिया। हालांकि, उनकी बर्खास्तगी से ठीक पहले मैदान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किलियन एम्बाप्पे की हरकत से बवाल मच गया है।
Trending Videos


बार्सिलोना के खिलाफ हार के तुरंत बाद रियल मैड्रिड क्लब प्रबंधन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कोच जावी अलोंसो को हटाने का निर्णय लिया और बी-टीम मैनेजर अल्वारो आर्बेलोआ को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंप दी। अलोंसो और आर्बेलोआ, दोनों साथ में रियल मैड्रिड और लिवरपूल में डिफेंडर रह चुके हैं और स्पेन के लिए साथ वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे हुई विवाद की शुरुआत?
मैच के बाद का माहौल उतना शांत नहीं रहा जितना अपेक्षित था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अलोंसो बार्सिलोना को गार्ड ऑफ ऑनर देने का सुझाव देते दिखे, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने इस फैसले को तुरंत ठुकरा दिया। वीडियो में एम्बाप्पे अपने साथियों को मेडल लेने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम लौटने के लिए भी कहते दिखे। यही क्षण मैदान पर अलोंसो का मैनेजर के रूप में आखिरी क्षण साबित हुआ।
 

फैंस ने एम्बाप्पे की हरकत को बताया अपमानजनक
फैंस और फुटबॉल समुदाय में तुरंत प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई समर्थकों ने इसे अलोंसो के प्रति असम्मान बताया और एम्बाप्पे की हरकत को अपमानजनक कहा। चर्चा यह भी रही कि एक स्टार खिलाड़ी द्वारा मैनेजर के निर्देश को यूं ठुकराना टीम अनुशासन पर सवाल खड़े करता है।

एम्बाप्पे ने विदाई में जताया सम्मान
दिलचस्प बात यह रही कि कोच हटाए जाने के बाद एम्बाप्पे ने सोमवार को सबसे पहले अलोंसो को सोशल मीडिया के जरिए विदाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों की फोटो साझा करते हुए लिखा, 'यह छोटा सा समय था, लेकिन आपके लिए खेलना और आपसे सीखना मेरे लिए खुशी की बात थी... आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं।'

अलोंसो की कोचिंग यात्रा
अलोंसो पिछले साल मई में कार्लो एंसेलोटी की जगह आए थे। उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन टीम खेल से ज्यादा ऑफ-फील्ड चीजों से प्रभावित रहा। विनीसियस जूनियर समेत कई खिलाड़ियों से उनके रिश्ते बिगड़े। कई बार सब्स्टीट्यूशन पर विवाद हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके ड्रेसिंग रूम में नियंत्रण खोने की बात भी सामने आई। अलोंसो 34 मैचों में रियल मैड्रिड के मैनेजर रहे। इसमें से रियल मैड्रिड ने 24 मैच जीते और छह में टीम को हार मिली। चार मैच ड्रॉ रहे। कुछ खिलाड़ियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं, लेकिन विनीसियस ने चुप्पी बनाए रखी, जो चर्चा का विषय बना।

रियल मैड्रिड की दिशा और दबाव
अब कमान आर्बेलोआ के हाथ में है, लेकिन चुनौती कम नहीं होने वाली। मैड्रिड दुनिया के सबसे बड़े क्लबों में से है, जहां हार और अनुशासन दोनों स्वीकार नहीं किए जाते। एल क्लासिको की हार ने सिर्फ ट्रॉफी नहीं छीनी बल्कि क्लब की संरचना और अनुशासन पर भी सवाल उठाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed