सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   FIFA World Cup Trophy Tour begins in India amid crisis in Indian football

FIFA World Cup Trophy Tour: भारतीय फुटबॉल संकट में, लेकिन दिल्ली में शुरू हुआ फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर; देखें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 11 Jan 2026 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय फुटबॉल गहरे संकट में है। आर्थिक दिक्कतें, सैलरी कटौती, लीग का अनिश्चित भविष्य और गिरती फीफा रैंकिंग, इन सभी ने परेशानी में डाल रखा है। इसी बीच दिल्ली में फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर की शुरुआत हुई, जिसे कई फैंस ने गलत समय का उत्सव बताया। ट्रॉफी टूर ने भारतीय फुटबॉल की वास्तविकता और प्रदर्शनकारी शो में बड़ा अंतर दिखा दिया।

FIFA World Cup Trophy Tour begins in India amid crisis in Indian football
चौबे और मांडविया ने नई दिल्ली में फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण किया। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय फुटबॉल इन दिनों अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। प्रशासनिक अव्यवस्था, आर्थिक संकट और लीग के भविष्य पर सवालों के बीच रविवार को दिल्ली में फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर की शुरुआत हुई। इस आयोजन ने सोशल मीडिया और फुटबॉल प्रशंसकों का ध्यान इसलिए खींचा क्योंकि समय और परिस्थितियां बेहद असहज थीं।
Trending Videos

दिल्ली में शुरू हुआ फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर
करीब छह महीने बाद होने वाले 2026 फीफा वर्ल्ड कप से पहले असली ट्रॉफी तीन दिन के भारत दौरे पर पहुंची। ट्रॉफी का अनावरण दिल्ली में हुआ, जहाँ केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे और ब्राजील के विश्व कप विजेता गिल्बर्टो सिल्वा मौजूद थे। ट्रॉफी इससे पहले लगभग 12 साल पहले भारत आई थी, लेकिन इस बार का माहौल जश्न से ज्यादा आलोचना से घिरा दिखा।

विज्ञापन
विज्ञापन

फैंस का सवाल: जब खेल संकट में है तो जश्न क्यों?
सोशल मीडिया पर कई प्रशंसकों ने ट्रॉफी टूर को “ऑप्टिक्स” का खेल बताया। लोगों ने तंज कसा कि जब घरेलू फुटबॉल मुश्किल से ज़िंदा है, तब दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी का स्वागत करना “वास्तविकता और शो” के बीच की दूरी दिखाता है। AIFF अध्यक्ष चौबे और खेल मंत्री मांडविया दोनों को इस आयोजन के समय को लेकर निशाने पर लिया गया। मांडविया पहले भी ISL रीस्टार्ट के दौरान मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के नाम गलत उच्चारण को लेकर फैंस के निशाने पर आ चुके हैं।


घरेलू फुटबॉल की स्थिति बेहद खराब
करीब नौ महीने की अफरातफरी के बाद ISL की वापसी की तारीख तय हुई है और लीग अब 14 फरवरी से दोबारा शुरू होगी। लेकिन यह वापसी भी संकटों से भरी है—AIFF और FSDL के बीच डील टूटने से लीग बिना नियमित प्रसारण साझेदार और आय के स्रोत के रह गई है।


खिलाड़ी सैलरी में 20 से 25 प्रतिशत तक कटौती की खबरों ने क्लबों की आर्थिक स्थिति उजागर कर दी है। कई खिलाड़ियों को सैलरी कट मानो या सीजन छोड़ो जैसी स्थिति झेलनी पड़ी है। लंबे ब्रेक के कारण मैच फिटनेस गिरी है और भारत की फीफा रैंकिंग 142 पर पहुंच गई है, जो चिंताजनक है।


ट्रॉफी टूर का अगला पड़ाव
दिल्ली के बाद फीफा ट्रॉफी असम के गुवाहाटी में प्रदर्शित की जाएगी। वहीं, भारतीय फुटबॉल के हालात बताते हैं कि ट्रॉफी का दौरा भले ही ग्लैमरस है, लेकिन जमीनी वास्तविकता अभी भी दर्दनाक और अस्त-व्यस्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed