{"_id":"60868b808ebc3ec35d0553eb","slug":"amit-panghal-settles-for-bronze-at-governors-cup-in-russia","type":"story","status":"publish","title_hn":"गवर्नर्स कप: सेमीफाइनल में हारे अमित पंघाल, कांस्य पदक से ही करना पड़ा संतोष","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
गवर्नर्स कप: सेमीफाइनल में हारे अमित पंघाल, कांस्य पदक से ही करना पड़ा संतोष
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Mon, 26 Apr 2021 03:14 PM IST
विज्ञापन

अमित पंघाल
- फोटो : ट्विटर
विज्ञापन
ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा) को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में चल रहे गवर्नर्स कप के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन और चिर प्रतिद्वंद्वी शेखोबिदीन जोइरोव से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित को उज्बेकिस्तान के गत ओलंपिक चैंपियन जोइरोव के हाथों 0-5 से शिकस्त मिली।

Trending Videos
विश्व चैंपियनशिप 2019 के बाद जोइरोव के खिलाफ भारतीय मुक्केबाज की यह दूसरी हार है। अमित को विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जोइरोव ने हराया था। दोनों मुक्केबाज जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों का टिकट कटा चुके हैं। जोइरोव को इस साल बुल्गारिया में स्ट्रैंजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भारत के एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक कुमार ने हराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आशीष कुमार (75 किग्रा) और सुमित सांगवान (81 किग्रा) के जल्द बाहर होने के बाद अमित ने भारत के लिए पदक सुनिश्चित किया। ओलंपिक में पहली बार हिस्सा लेने जा रहे हरियाणा के अमित को टोक्यो खेलों में पदक का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। 23 वर्षीय यह हरियाणवी मुक्केबाज पिछले तीन साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इस दौरान एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे।