Controversy: भारतीय वॉटर पोलो टीम के स्विमिंग ट्रंक्स पर तिरंगा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल; जानें पूरा मामला
SFI के एक अधिकारी ने इस त्रुटि को मानते हुए कहा, 'यह गलती अब सुधार ली जाएगी। आगामी मैचों में ऐसा नहीं होगा।'

विस्तार

सोशल मीडिया पर प्रतियोगिता के वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) से प्रतिक्रिया मांगी गई है। इस कदम को फ्लैग कोड 2002 और राष्ट्रीय सम्मान का अपमान रोकथाम अधिनियम, 1971 (Prevention of Insults to National Honour Act, 1971) के उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से कहता है कि राष्ट्रीय ध्वज को कमर से नीचे पहने जाने वाले किसी भी वस्त्र पर नहीं दिखाया जा सकता।
SFI के एक अधिकारी ने इस त्रुटि को मानते हुए कहा, 'यह गलती अब सुधार ली जाएगी। आगामी मैचों में ऐसा नहीं होगा। अन्य देशों की टीमें अपने राष्ट्रीय ध्वज प्रतियोगिता के गियर पर पहन रही हैं, लेकिन हमें भारतीय संवेदनशीलता का पूरा ध्यान रखना है।' सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम के अगले मैच से पहले नई यूनिफॉर्म्स उपलब्ध कराई जाएंगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि इस प्रकार की गलती दोबारा न हो।
The Indian flag was seen on athletes' undergarments during the Asian Aquatics Championships in Ahmedabad. Using a flag is not mandatory according to the International Olympic Committee,
— Shubham Madaan (@shubbi9) October 6, 2025
But this is a disrespectful act @iocmedia @IndianOlympians #asianaquaticschampionship pic.twitter.com/nvF1fOTWXa
Controversy! IND water polo team display tricolour on trunks; sparks outrage pic.twitter.com/684sUtV5Yw
— Gags (@CatchOfThe40986) October 8, 2025
खेल मंत्रालय ने SFI को फौरन सुधार करने और रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है। मंत्रालय का मानना है कि यह गलती जानबूझकर नहीं की गई थी, लेकिन राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की गंभीरता के कारण इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'पूर्ण रिपोर्ट मिलने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से भी इनकार नहीं किया जाएगा।'
विश्व एथलेटिक्स महासंघ (पूर्व FINA) के नियम के मुताबिक, राष्ट्रीय ध्वज दिखाना अनिवार्य नहीं है, बल्कि यह खिलाड़ियों और उनके देश की पसंद पर निर्भर करता है। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि खिलाड़ी स्विमिंग कैप पर तिरंगा दिखा सकते थे, बजाय ट्रंक्स के।