सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Indian Water Polo Team Sparks Controversy by Displaying Tricolour on Swimsuits

Controversy: भारतीय वॉटर पोलो टीम के स्विमिंग ट्रंक्स पर तिरंगा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल; जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 09 Oct 2025 01:41 PM IST
विज्ञापन
सार

SFI के एक अधिकारी ने इस त्रुटि को मानते हुए कहा, 'यह गलती अब सुधार ली जाएगी। आगामी मैचों में ऐसा नहीं होगा।'

Indian Water Polo Team Sparks Controversy by Displaying Tricolour on Swimsuits
स्विमिंग ट्रंक्स पर तिरंगा से मचा बवाल - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अहमदाबाद में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष वॉटर पोलो टीम के खिलाड़ियों के स्विमिंग ट्रंक्स पर राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) दिखने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। यह कदम प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना जा रहा है। इस मुद्दे पर खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने अपनी चिंता व्यक्त की है। राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और संवेदनशीलता के दृष्टिकोण से इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।


सोशल मीडिया पर प्रतियोगिता के वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) से प्रतिक्रिया मांगी गई है। इस कदम को फ्लैग कोड 2002 और राष्ट्रीय सम्मान का अपमान रोकथाम अधिनियम, 1971 (Prevention of Insults to National Honour Act, 1971) के उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से कहता है कि राष्ट्रीय ध्वज को कमर से नीचे पहने जाने वाले किसी भी वस्त्र पर नहीं दिखाया जा सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन

SFI ने स्वीकार की गलती
SFI के एक अधिकारी ने इस त्रुटि को मानते हुए कहा, 'यह गलती अब सुधार ली जाएगी। आगामी मैचों में ऐसा नहीं होगा। अन्य देशों की टीमें अपने राष्ट्रीय ध्वज प्रतियोगिता के गियर पर पहन रही हैं, लेकिन हमें भारतीय संवेदनशीलता का पूरा ध्यान रखना है।' सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम के अगले मैच से पहले नई यूनिफॉर्म्स उपलब्ध कराई जाएंगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि इस प्रकार की गलती दोबारा न हो।



खेल मंत्रालय की सख्ती
खेल मंत्रालय ने SFI को फौरन सुधार करने और रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है। मंत्रालय का मानना है कि यह गलती जानबूझकर नहीं की गई थी, लेकिन राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की गंभीरता के कारण इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'पूर्ण रिपोर्ट मिलने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से भी इनकार नहीं किया जाएगा।'

अंतरराष्ट्रीय नियम और सुझाव
विश्व एथलेटिक्स महासंघ (पूर्व FINA) के नियम के मुताबिक, राष्ट्रीय ध्वज दिखाना अनिवार्य नहीं है, बल्कि यह खिलाड़ियों और उनके देश की पसंद पर निर्भर करता है। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि खिलाड़ी स्विमिंग कैप पर तिरंगा दिखा सकते थे, बजाय ट्रंक्स के।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed