सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Badminton ›   Year Ender 2020: Know all the major things and events of sports took place in a year

Year Ender: जानिए साल 2020 की सभी बड़ी खेल गतिविधियों और टूर्नामेंट के बारे में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Rajeev Rai Updated Thu, 31 Dec 2020 08:15 AM IST
विज्ञापन
Year Ender 2020: Know all the major things and events of sports took place in a year
कोरोना वायरस के बाद खेल जगत - फोटो : अमर उजाला

डर, निराशा, गम और अनिश्चितता से भरा साल 2020 अब कुछ ही दिनों में अलविदा कहने वाला है वहीं नई उम्मीदों, आशाओं और मजबूत इरादों के साथ साल 2021 बाहें फैलाए इंतजार कर रहा है। हालांकि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर की कई बड़ी खेल प्रतियोगिताएं और गतिविधियां प्रभावित रहीं, इनमें कई टूर्नामेंट रद्द हुए तो कइयों को आगे के लिए स्थगित करना पड़ा। ऐसे में आइए जानते हैं 2020 के दौरान हर महीने की बड़ी खेल गतिविधियों और आयोजनों के बारे में।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

 

जनवरी

  • अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 13वें सीजन में बांग्लादेश ने पहली बार खिताब अपने नाम किया जबकि भारतीय टीम उप-विजेता बनी।
  • ऑस्ट्रेलियन टेनिस ओपन: नोवाक जोकोविच ने पुरुषों का एकल तो सोफिया केनिन ने महिलाओं में खिताबी मुकाबला जीता। जोकोविच ने अपना 17वां तो केनिन ने पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया।
  • होबार्ट टेनिस टूर्नामेंट: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मां बनने के बाद पहली बार टेनिस कोर्ट पर वापसी की और डबल्स का खिताब अपने नाम किया।   
  • ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा: पहला वनडे हारने के बाद मेजबान टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और आखिरी के दोनों मुकाबले जीतकर वनडे श्रृंखला अपने नाम की।
  • भारत और न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप।
विज्ञापन
विज्ञापन

फरवरी

  • आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सातवें सीजन की मेजबानी की। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम उप-विजेता बनी। 
  • भारत का न्यूजीलैंड दौरा: टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम का वनडे और टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया। मेजबान न्यूजीलैंड ने 2-0 से टेस्ट सीरीज और 3-0 से एकदिवसीय सीरीज अपने नाम की।
  • अर्मांड डूपलेंटिस का विश्व रिकॉर्ड: स्वीडिश खिलाड़ी और यूरोपियन चैंपियन आर्मंड डुप्लांटिस ने पोल वॉल्ट में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने ग्लासगो में खेले गए विश्व एथलेटिक्स इंडोर ग्रैंड प्री में 20 वर्षीय डुप्लांटिस ने 6.18 मीटर की छलांग लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

मार्च

  • फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो गिरफ्तार: 2002 में फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो को नकली पासपोर्ट रखने के मामले में पैरागुए में गिरफ्तार किया गया।
  • दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा: पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद बाकी के दोनों वनडे मुकाबले कोरोना महामारी की वजह से रद्द करने पड़े।
  • आईपीएल 2020: 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन को कोविड-19 की वजह से 15 अप्रैल तक और फिर अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।
  • एनबीए का सीजन निलंबित: यूटा जैज के खिलाड़ी रूडी गोबर्ट के कोरोना संक्रमित होने के बाद एनबीए ने 2019-20 के सीजन को निलंबित कर दिया।
  • फुटबॉल लीग स्थगित: यूईएफए चैंपियंस लीग, यूरोपा लीग गेम्स, यूरो 2020 कोपा अमेरिका जैसे शीर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट और लीग कोरोना महामारी की वजह से स्थगित हुए।
  • टोक्यो ओलंपिक औप पैरालंपिक खेल स्थगित: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया और 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 में करवाने का फैसला किया। जबकि पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर 2021 करने की जानकारी दी।

अप्रैल

  • विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट रद्द: टेनिस कैलेंडर के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंटों में से एक, इंग्लैंड के शीर्ष ग्रैंडस्लैम को दूसरे विश्व युद्द के बाद पहली बार कोरोना महामारी की वजह से रद्द करने का फैसला किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन 29 जुलाई से 12 जुलाई के बीच होना था।
  • फुटबॉल टूर्नामेंट स्थगित:  UEFA ने जून के सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों को कोरोना महामारी की वजह से स्थगित कर दिया।
  • कैनेडियन ग्रां प्री: फॉर्मूला वन ने कोरोना महामारी की वजह से स्थगित किया।
  • टूर डी फ्रांस स्थगित: साइकिलिंग की मशहूर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता टूर डी फ्रांस कोरोना महामारी की वजह से एक साल के लिए स्थगित
  • फ्रेंच ग्रां प्री: फॉर्मूला वन ने कोरोना महामारी की वजह से फ्रांस में होने वाली ग्रां प्री को एक साल के लिए स्थगित किया।

मई

  • डेबाला कोरोना से उबरे: इटली के स्टार फुटबॉलर और जुवेंटस के फॉरवर्डर पाउलो डेबाला 45 दिन के इलाज के बाद कोरोना महामारी से ठीक हुए।
  • पांच स्थानापन्न खिलाड़ी की छूट: इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन बोर्ड ने कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 के आखिरी तक फुटबॉल टीमों को पांच स्थानापन्न खिलाड़ी रखने की छूट दी।
  • क्रिकेट प्रतियोगिताएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित: कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से सभी क्रिकेट गतिविधियां स्थगित रहीं।
  • फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत: बुंदेसलिगा, सिरी ए, प्रीमियर लीग समेत कई शीर्ष फुटबॉल लीगों और टूर्नामेंटों को जून से दोबारा शुरू करने का फैसला।

जून

  • लिवरपूल बना चैंपियन: कोरोना महामारी के बीच दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में इंग्लिश प्रीमियर लीग का आयोजन। लिवरपूल फुटबॉल क्लब ने 30 साल बाद  जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब।
  • कोप्पा इटालिया (इटालियन कप): नापोली ने छह साल बाद छठी बार जीता कोप्पा इटालिया 2020 का खिताब। फाइनल मुकाबले में उसने सबसे सफल टीम जुवेंटस को पेनल्टी में 4-2 से हराया।
  • क्रिकेट गतिविधियां ठप्प: कोरोना महामारी की वजह से क्रिकेट की सभी गतिविधियां जून में भी प्रभावित हुई और टूर्नामेंट या श्रृंखलाएं आगे के लिए स्थगित और रद्द हुईं। 

जुलाई

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी: कोविड-19 की वजह से चार महीने तक बंद रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट की पहली बार शुरुआत हुई। महामारी के खतरे के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार बायो बबल के अंदर द्विपक्षीय श्रृंखला का आयोजन किया। इसमें वेस्टइंडीज की टीम ने हिस्सा लिया और दोनों के बीच सख्त सुरक्षा नियमों और दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज सफलतापूर्वक खत्म हुई। इस दौरान पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने बाकी के दोनों मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
  • मेसी का 700वां गोल: अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार और बार्सिलोना की तरफ से खेलने वाले दिग्गज लियोनेल मेसी ने अपने फुटबॉल करियर का 700वां गोल किया
  • फॉर्मूला वन की वापसी: चार महीने की देरी के बाद ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री से फॉर्मूला वन के सीजन की शुरुआत हुई. इसमें वाल्टेरी बोटास ने जीत अपने नाम की.
  • ला लीगा चैंपियन: रियल मैड्रिड ने विलारियल के खिलाफ 2-1 से जीत के साथ अपना 34वां स्पेनिश ला लीगा का खिताब जीता।
  • फ्रेंच कप विजेता: पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रेंच कप 2020 का खिताब अपने नाम किया।  
     

अगस्त

  • UEFA यूरोपा लीग: स्पेनिश फुटबॉल क्लब सेविला ने 2020 यूईएफए यूरोपा लीग का खिताब अपने नाम किया। उसने फाइनल में इटली के इंटर मिलान के खिलाफ 3-2 से हराया।
  • UEFA चैंपियंस लीग: जर्मनी के बायर्न म्यूनिख ने फ्रांस के पेरिस सेंट-जर्मेन के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज कर 2020 यूईएफए चैंपियंस लीग की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 
  • पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच से 25 अगस्त तक तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इंग्लैंड ने अपनी मेजबानी में पाकिस्तान पर 1-0 जीत दर्ज की।

सितंबर

  • IPL 2020: आईसीसी द्वारा टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को एक साल के लिए स्थगित किए जाने के बाद आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक किया गया।
  • यूएस टेनिस ओपन: अमेरिका के टेनिस ग्रैंडस्लैम के आयोजन में भी कोरोना का प्रभाव साफ देखने को मिला। पहले तो दिग्गज राफेल नडाल ने सुरक्षा कारणों से नाम वापस ले लिया और बाद में दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में सभी सुरक्षा नियमों और उपायों को अपनाते हुए इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें डोमिनिक थिएम ने पुरुष एकल का खिताब जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीता जबकि महिलाओं में नाओमी ओसाका ने दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया।    
  • ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा: इंग्लैंड ने कोरोना काल में एक और टूर्नामेंट की मेजबानी की हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलिया ने उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी।

अक्तूबर

  • फ्रेंच ओपन 2020: स्पेन के टेनिस दिग्गज राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को आसानी से सीधे सेटों में हराकर 2020 का फ्रेंच ओपन खिताब भी अपने नाम किया। यह उनकी 13वीं खिताबी जीत थी जबकि सर्वाधिक 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के मामले में उन्होंने अपने समकक्ष रोजर फेडरर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। उधर महिलाओं में पोलैंड की 19 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने अमेरिका की चौथी वरीय सोफिया केनिन को हराकर फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया। स्वियातेक फ्रेंच ओपन जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी भी बनी।  
  • IPL 2020: आईपीएल के लीग मुकाबलों के दूसरे चरण के मैच खेले गए और प्लेऑफ के लिए टीमों में जोरदार भिड़ंत देखने को मिली।
  • जर्मन सुपर कप: बायर्न म्यूनिख ने अपने चिर प्रतिद्वंदी बोरुसिया डॉर्टमंड के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज कर 2020 के जर्मन सुपर कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

नवंबर

  • IPL चैंपियन: दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची जबकि मुंबई इंडियंस ने उसे हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया।
  • ICC टी-20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को कोरोना और लॉकडाउन की वजह से एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया।
  • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: भारतीय टीम को लगातार दो वनडे में हार का सामना करना पड़ा और 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी हालांकि उसने टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
  • दिग्गज माराडोना का निधन: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का 60 साल की उम्र में हार्ट फेल होने से निधन हो गया।
  • इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। जबकि एकदिवसीय श्रृंखला को खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रद्द कर दिया गया।

दिसंबर

  • भारत का टेस्ट में न्यूनतम स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शमर्नाक प्रदर्शन किया और एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में पूरी टीम मात्र 36 रन पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का न्यूनतम स्कोर बनाया। 
  • मेसी के 644 गोल: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर ने ला लीगा के एक मुकाबले में बार्सिलोना के लिए 644 वां गोल किया। इसके साथ ही उन्होंने किसी फुटबॉल क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने के महान पेले के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed