{"_id":"6904f7a96b244b5a090866c3","slug":"sports-update-dabang-delhi-clinch-pro-kabaddi-league-season-12-title-east-bengal-reach-super-cup-semifinals-2025-10-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sports Update: दबंग दिल्ली ने जीता प्रो कबड्डी लीग 12 का खिताब, ईस्ट बंगाल सुपर कप सेमीफाइनल में","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
    Sports Update: दबंग दिल्ली ने जीता प्रो कबड्डी लीग 12 का खिताब, ईस्ट बंगाल सुपर कप सेमीफाइनल में
 
            	    स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: स्वप्निल शशांक       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 11:23 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                दबंग दिल्ली इस तरह दूसरे सत्र (में यू मुम्बा के अपने घर पर ट्रॉफी जीतने) के बाद अपने ही घर में ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        खेल जगत की रोचत समाचार
                                    - फोटो : Amar Ujala 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                दबंग दिल्ली ने शुक्रवार को खचाखच भरे घरेलू दर्शकों के सामने पुणेरी पल्टन पर 31-28 से रोमांचक जीत के साथ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सत्र का खिताब जीत लिया। यह उनका दूसरा पीकेएल खिताब था। इससे पहले आठवें सत्र में भी उन्होंने खिताब जीता था जब वर्तमान मुख्य कोच जोगिंदर नरवाल उनके कप्तान थे।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
दबंग दिल्ली इस तरह दूसरे सत्र (में यू मुम्बा के अपने घर पर ट्रॉफी जीतने) के बाद अपने ही घर में ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। इस बीच फजल अत्राचली भी पीकेएल के इतिहास में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी बन गए।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
नीरज नरवाल और अजिंक्य पवार ने क्रमशः आठ और छह अंकों के साथ रेडिंग इकाई का नेतृत्व किया। पुणेरी पल्टन के लिए आदित्य शिंदे ने एक सुपर 10 और अभिनेश नादराजन ने चार टैकल पॉइंट बनाए जो बेकार चले गए। दबंग दिल्ली ने इस तरह अपने ही घर में दूसरी ट्रॉफी जीत ली।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                दबंग दिल्ली इस तरह दूसरे सत्र (में यू मुम्बा के अपने घर पर ट्रॉफी जीतने) के बाद अपने ही घर में ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। इस बीच फजल अत्राचली भी पीकेएल के इतिहास में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी बन गए।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            नीरज नरवाल और अजिंक्य पवार ने क्रमशः आठ और छह अंकों के साथ रेडिंग इकाई का नेतृत्व किया। पुणेरी पल्टन के लिए आदित्य शिंदे ने एक सुपर 10 और अभिनेश नादराजन ने चार टैकल पॉइंट बनाए जो बेकार चले गए। दबंग दिल्ली ने इस तरह अपने ही घर में दूसरी ट्रॉफी जीत ली।
                                                                                                                         
                                                ईस्ट बंगाल ने मोहन बागान से ड्रॉ खेला
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
ईस्ट बंगाल एफसी ने शुक्रवार को मडगांव में चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान सुपर जायंट्स को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर ग्रुप ए से सुपर कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों के छह-छह अंक रहे लेकिन ऑस्कर ब्रुजोन की टीम बेहतर गोल अंतर के कारण अंतिम चार में पहुंच गई।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
गोल अंतर में उसकी मंगलवार को चेन्नईयिन एफसी पर 4-0 की जीत का भी योगदान रहा। बेम्बोलिम में डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब और चेन्नईयिन एफसी ने अपना एआईएफएफ सुपर कप ग्रुप ए अभियान 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त किया।
 
                                                                                                
                            ईस्ट बंगाल एफसी ने शुक्रवार को मडगांव में चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान सुपर जायंट्स को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर ग्रुप ए से सुपर कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों के छह-छह अंक रहे लेकिन ऑस्कर ब्रुजोन की टीम बेहतर गोल अंतर के कारण अंतिम चार में पहुंच गई।
गोल अंतर में उसकी मंगलवार को चेन्नईयिन एफसी पर 4-0 की जीत का भी योगदान रहा। बेम्बोलिम में डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब और चेन्नईयिन एफसी ने अपना एआईएफएफ सुपर कप ग्रुप ए अभियान 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त किया।