सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   Home guard dies in accident while repairing solar lights outside Sant Kabir Nagar DM's residence

UP: संतकबीर नगर डीएम आवास के बाहर हादसा, तैनात होमगार्ड की करंट लगने से मौत- सोलर की लाइट सही कर रहा था

संवाद न्यूज एजेंसी, संतकबीर नगर Published by: रोहित सिंह Updated Sat, 25 Oct 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार

जानकारी के अनुसार दुधारा थाना क्षेत्र के भरवलिया बाबू निवासी फूलचंद भारती 49 वर्ष पुत्र रामवृक्ष होमगार्ड है। वह डीएम आवास पर तैनात है। शनिवार को दोपहर में वह डीएम आवास के बाहर लगे सोलर लाइट का खंभा जो टेढा हो गया था। उसे सीधा कर रहे थे। उसी दौरान ऊपर से गए हाईटेंशन तार की चपेट में खंभा आ गया।

Home guard dies in accident while repairing solar lights outside Sant Kabir Nagar DM's residence
हादसे के बाद परिसर में जुटी प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डीएम आवास पर तैनात एक होमगार्ड शनिवार को आवास के बाहर लगे सोलर लाइट के खंभे को सीधा कर रहा था। उसी दाैरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। आवास पर तैनात कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।



जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल में डीएम आलोक कुमार, एसपी संदीप कुमार मीना समेत अन्य आला अधिकारी पहुंच गए। जानकारी के अनुसार दुधारा थाना क्षेत्र के भरवलिया बाबू निवासी फूलचंद भारती 49 वर्ष पुत्र रामवृक्ष होमगार्ड है। वह डीएम आवास पर तैनात है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


 

शनिवार को दोपहर में वह डीएम आवास के बाहर लगे सोलर लाइट का खंभा जो टेढा हो गया था। उसे सीधा कर रहे थे। उसी दौरान ऊपर से गए हाईटेंशन तार की चपेट में खंभा आ गया। जिससे वह झटका खाकर जमीन पर गिर गए। इसके बाद आवास में मौजूद अन्य होमगार्ड व सुरक्षा कर्मियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल लाए और उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

जिला अस्पताल में चिकित्सकोे ने फूलचंद को देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना फूलचंद के परिवार को मिली तो कोहराम गया। भरवलिया बाबू से परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। सूचना पर डीएम आलोक कुमार, एसपी संदीप कुमार मीना, सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए।

अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। फूलचंद का एक बेटा आलोक 19 वर्ष, तीन बेटिया है जिसमे मुस्कान 16 वर्ष, साक्षी 14 वर्ष और अंशिका 12 वर्ष है। पिता की मौत से यह भी बदहवास थे। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने फूलचंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

होमगार्ड फूलचंद आवास के सामने एक सोलर लाइट के खंभे को सीधा कर रहे थे। उसी दौरान खंभा सीधा हुआ तो ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार से सट गया। जिससे होमगार्ड उसकी चपेट में आ गया और मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। होमगार्ड के परिजनो को हर संभव मदद की जाएगी: आलोक कुमार, डीएम संतकबीरनगर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed