सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Sports News Nehru Hockey Cup Varanasi became champion in both boys and girls category after 69 years

Sports News: नेहरू हॉकी कप...69 साल बाद बालक और बालिका दोनों वर्ग में वाराणसी बना चैंपियन; पढ़ें अन्य खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 02 Aug 2025 03:21 PM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दूसरे जिले में भी जाकर यहां के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जीते हुए प्रतिभागियों को सम्मान के साथ प्रोत्साहन भी दिया गया।

Sports News Nehru Hockey Cup Varanasi became champion in both boys and girls category after 69 years
प्रादेशिक नेहरू हाॅकी प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली वाराणसी मंडल की टीम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sports News Today: मेजबान झांसी और प्रयागराज मंडल की हॉकी टीम को हराकर वाराणसी ने पहली बार बालक और बालिका दोनों वर्ग की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस जीत के साथ वाराणसी मंडल की दोनों टीमों ने नेहरू कप हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व विकास इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने किया।  

loader
Trending Videos


नेहरू कप प्रादेशिक प्रतियोगिता के फाइनल में बालक वर्ग की टीम ने झांसी मंडल को 5-2 से हराया। यह 69 वर्ष में यह पहली बार हुआ है जब काशी ने नेहरू कप प्रादेशिक का खिताब अपने नाम किया है। प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता झांसी के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 29 जुलाई से 1 अगस्त तक खेली गई। बालिका वर्ग के अंडर-17 में विकास इंटर कॉलेज वाराणसी की टीम ने प्रयागराज मंडल की चौधरी भीख भवानी इंटर काॅलेज की टीम को 4-1 से हरा दिया। वाराणसी की ओर से सृष्टि पटेल और तनु यादव ने दो-दो गोल किए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अंडर-15 बालक वर्ग में विकास इंटर काॅलेज वाराणसी की टीम ने झांसी मंडल की एलबीएम काॅलेज को 5-2 से हराकर खिताब जीता। इसमें रौनक ने दो गोल किए जबकि अंशु शर्मा, शिवांश पटेल, मोनू गौंड ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किए। दोनों हॉकी टीम कोच इदरीस अहमद की देख-रेख में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरी सफलता हासिल कर इतिहास रच डाला।

नेहरू कप के 69 वर्ष के इतिहास में वाराणसी मंडल की टीम ने पहली बार प्रादेशिक मुकाबला जीता है। पहली बार बालक बालिका दोनों वर्ग की टीम राष्ट्रीय मुकाबले में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह काशी के लिए गर्व का विषय है। - डॉ. एके सिंह अध्यक्ष हॉकी वाराणसी

क्रिकेट कार्यशाला में प्रशिक्षण देंगे अरुण
कला संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग के सभागार में चार दिवसीय क्रिकेट कार्यशाला होगी। महिला वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन और लिट्सा स्पोर्ट्स के सहयोग से क्रिकेट की एबीसीडी राष्ट्रीय कार्यशाला में बीसीसीआई के लेबल टू सर्टिफाइड ट्रेनर अरुण भारद्वाज 5 से 8 अगस्त तक खिलाड़ियों और कोच को प्रशिक्षण देंगे। 

उक्त बातें शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. विक्रम सिंह, आयोजन सचिव प्रो. दीपक डोगरा ने संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता में कहीं। इसमें 30 कोच और खिलाड़ियों ने पंजीकरण करा लिया है। इसमें बीसीसीआई से संबद्ध राज्य क्रिकेट संघों के क्रिकेट प्रशिक्षक, राज्य संघों से संबद्ध जिला संघ, भारतीय खेल प्राधिकरण और बोर्ड ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी, जिला क्रिकेट खिलाड़ी और क्लब क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 

Sports News Nehru Hockey Cup Varanasi became champion in both boys and girls category after 69 years
ट्राॅफी के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

कबड्डी का चैंपियन बना हरिबंधु स्कूल
पूर्वी जोन सीबीएसई क्लस्टर-5 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई। फाइनल मुकाबले में मेजबान हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल की टीम को हराकर अंडर-19 वर्ग की चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। हरिबंधु स्कूल गौराकला की टीम ने 23-14 के स्कोर से जीत हासिल की। अंडर-14 वर्ग में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल पड़ाव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रामदूत इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर को 28-12 से हराया। अंडर-17 वर्ग में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, बाबतपुर ने नवजीवन स्कूल बलिया को 30-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

45 पदक जीत विजेता बना वाराणसी मंडल
69वीं माध्यमिक मंडलीय विद्यालयीय तैराकी, डाइविंग और वाटर पोलो प्रतियोगिता शुक्रवार को बरेका स्वीमिंग पूल में आयोजित हुई। इसमें वाराणसी जिले की टीम 45 पदक प्राप्त कर विजेता जबकि गाजीपुर की टीम 4 पदक लेकर उपविजेता बनी। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी प्रादेशिक में खेलने लखनऊ जाएंगे। बंगाली टोला इंटर कॉलेज में खेल प्रशिक्षक और एनसीसी अधिकारी मेजर विमल कुमार राव ने बताया कि प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के तीन जिलों के करीब 70 बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। 

जिलास्तरीय शतरंज में 74 ने कराया पंजीकरण
जिलास्तरीय शतरंज टूर्नामेंट ककरमत्ता फलाईओवर के नीचे स्थित टेनिस एकेडमी के इंडोर हॉल में खेली जाएगी। आयोजन सचिव आर्यन वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए 74 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। यह प्रतियोगिता रविवार दोपहर बालक बालिका और सीनियर वर्ग में खेली जाएगी। छह चक्र की बाजी जीतने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाएगा। 

Sports News Nehru Hockey Cup Varanasi became champion in both boys and girls category after 69 years
आईआईटी बीएचयू के जीमखाना वाॅलीबाॅल कोर्ट पर खेलते खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

प्रो. बीएन राय की सर्विस से जीती जिमखाना की टीम
आईआईटी बीएचयू के जिमखाना मैदान पर आयोजित वॉलीबॉल प्रतियाेगिता में प्रो. बीएन राय के सर्विस की काट विरोधी टीम के खिलाड़ी नहीं ढूंढ सके और जिमखाना की सीनियर टीम ने कांटे के मुकाबले में युवाओं की टीम को 23-21 से हरा दिया।  सीनियर टीम की ओर से आईआईटी बीएचयू के प्रो. बीएन राय टीम की ओर से सर्विस किया। उनकी किलिंग सर्विस को रीसिव करना विरोधी टीम के बेहद कठिन था। पहले पांच सर्व तो सीनियर वर्ग की टीम ने बिना कोई गलती किए जीत लिया। 

Sports News Nehru Hockey Cup Varanasi became champion in both boys and girls category after 69 years
सिगरा स्टेडियम में फुटबाॅल खेलतीं लड़कियां। - फोटो : अमर उजाला

फुटबॉल लीग में बनारस की बेटियों ने झांसी को 19 गोल से शिकस्त दी
खेल विभाग और फुटबॉल संघ की ओर से समन्वय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई। पहले दिन छह मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की टीम ने झांसी मंडल की टीम को 19 गोल के अंतर से करारी शिकस्त दी। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच लखनऊ तथा गोरखपुर मंडल के मध्य खेला गया। खेल के 29वें मिनट में गोरखपुर की श्रीजना ने बायें पैर से जोरदार शाॅट लगाकर गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। यह मैच गोरखपुर की टीम ने एक गोल से जीत लिया। वाराणसी टीम ने झांसी को 19-0 से पराजित किया। वाराणसी की ओर से शालिनी वर्मा, मानसी, कोमल, चांदनी ने 4-4 गोल जबकि पार्वती, प्रतिमा और साक्षी ने 1-1 गोल किया। 

सुबह के सत्र में आगरा ने विंध्याचल को 6-0 से पराजित किया। मुरादाबाद ने बरेली को 2-1 से हरा दिया। मेरठ ने देवीपाटन मंडल गोंडा 13 गोल से हराया। मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल शुरू कराया।

Sports News Nehru Hockey Cup Varanasi became champion in both boys and girls category after 69 years
बीएचयू के एंफीथिएटर में फुटबाॅल खेलते खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

आयुष ने पेनल्टी को गोल में बदल यूपीएससी को दिलाई जीत
बीएचयू एंफीथियेटर मैदान में खेली जा रही स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में आयुष के गोल से यूपीएससी की टीम ने शीएट कॉलेज को हरा दिया। यूपीएससी मिडफिल्डर आयुष पेनल्टी शूटआउट में गोल कर टीम को एक गोल से जीत दिलाई। 

जिला फुटबॉल संघ की ओर से मोहम्मद रजाउद्दीन स्मृति जिला फुटबॉल लीग में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मैच बीएलडब्ल्यू प्रमोशन क्लब बनाम किड्स केयर क्लब के बीच खेला गया। पहले मैच की समाप्ति पर बीएलडब्ल्यू प्रमोशन क्लब की टीम 1-0 के स्कोर से जीत हासिल करने में कामयाब हुई। 

दूसरा मैच यूपीएससी बनाम शीएट कॉलेज की टीम के बीच खेला गया। खेल शुरू होते ही सीएट के फाॅर्वर्ड खिलाड़ी साजन ने 16वें मिनट में गोलकर 1-0 की बढ़त दिला दी। 51वें मिनट में गोल करने जा रहे आयुष को बाधा पहुंचाने के लिए रेफरी ने शीएट कॉलेज के खिलाड़ी को वार्निंग देते हुए विपक्षी टीम को पेनल्टी दे दी। इसके बाद आयुष सिंह ने गोल कर टीम का स्कोर 2-1 कर जीत दिला दी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed