सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Sports News Today Hockey Score remained goalless for two halves Sonbhadra won match penalty shootout

हॉकी : दो हाफ तक बिना गोल बराबरी पर रहा स्कोर पेनल्टी शूटआउट में सोनभद्र ने 4-1 से जीता मैच; खेल की खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 25 May 2025 01:03 PM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी के कई स्थानों पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में हाॅकी प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही अन्य खेलों में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Sports News Today Hockey Score remained goalless for two halves Sonbhadra won match penalty shootout
बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान पर हाॅकी खेलते खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sports News Today: बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान के एस्ट्रोटर्फ पर शनिवार सुबह 28वीं पूर्वी जोन अंतर वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। सोनभद्र और प्रयागराज पीएसी की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे चक्र में प्रवेश किया। 

loader
Trending Videos


प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ और 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र की टीम के बीच खेला गया। निर्धारित दो हाफ खेलकर दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रहीं। मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। इसमें सोनभद्र की 48वीं वाहिनी पीएसी की टीम ने 4-1 से मैच जीत लिया। दूसरा मैच प्रयागराज की 4वीं वाहिनी पीएसी और झांसी की 33वीं वाहिनी पीएसी के बीच हुआ। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दोनों टीम निर्धारित समय तक गोल करने में नाकाम रही। मैच के निर्णय के लिए रेफरी ने पेनल्टी शूटआउट कराया। प्रयागराज ने ने झांसी को 3-1 से हरा दिया। 4वीं वाहिनी पीएसी की ओर से प्रशांत त्रिपाठी, अभिषेक सिंह और शुभम यादव ने गोल जबकि 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी के सतीष ने एक गोल किया। 

इस प्रतियोगिता में पूर्वी जोन की कुल 10 टीमें टीमें हिस्सा ले रही हैं। हॉकी का समापन 26 मई को होगा। आयोजन सचिव सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। सेनानायक ने कहा कि खेलों में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन जरूरी है। खेल में हार जीत एक पक्ष होता है, लेकिन हार से निराश नहीं होना चाहिए।  

अंगद ने किया एकमात्र गोल
48वीं वाहिनी सोनभद्र और 20वीं वाहिनी आजमगढ़ में खेले गए मुकाबले में सोनभद्र पीएसी के राम जनम यादव, जगेश यादव, दीपक चौहान, लक्ष्मी शंकर ने एक एक स्ट्रोक लिया और गोल में बदला जबकि 20वीं वाहिनी आजमगढ़ की ओर से एकमात्र गोल अंगद यादव ने किया।

Sports News Today Hockey Score remained goalless for two halves Sonbhadra won match penalty shootout
बच्चों के साथ कैरम खेलते बीएसए। - फोटो : अमर उजाला

बच्चों के साथ बीएसए ने खेला कैरम और क्रिकेट
काशी विद्यापीठ ब्लॉक के केशरीपुर कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने बच्चों के साथ क्रिकेट और कैरम खेलकर उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बच्चों के लिए कराटे प्रशिक्षण की व्यवस्था करने को कहा।

बीएसए ने कहा कि जिले के 1143 स्कूलों के दो लाख बच्चों के लिए समर कैंप सुलभ बन गया है। कैंप बच्चों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगा। इस अवसर पर एआरपी कीर्ति श्रीवास्तव, राम पूजन पटेल, राजेश त्रिपाठी, शिक्षा मित्र धीरज और मीना देवी मौजूद रहीं। 

आज काशी आएगी रग्बी इंडिया की टीम
जिलास्तरीय रग्बी गंगा की रेती पर खेली जाएगी। इसके लिए स्थान चयनित करने, रग्बी इंडिया और यूपी के पदाधिकारी आज जिले में आएंगे। तीन सदस्यीय पदाधिकारियों का दल जिला रग्बी फुटबाॅल संघ के अध्यक्ष डॉ एके सिंह के साथ प्रस्तावित स्थलों का दौरा कर स्थान का चयन करेंगे। जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए अस्सी से दशाश्वमेध घाट के बीच चार स्थान प्रस्तावित हैं। 

केराकतपुर स्कूल में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण
केराकतपुर के वाराणसी पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल शिविर के तीसरे दिन एथलेटिक्स और वॉलीबॉल का प्रशिक्षण दिया गया। कोच राज नंदनी से 95 से अधिक खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां बताईं। शिविर में 95 से अधिक खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह जानकारी विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एके त्रिवेदी ने दी है। 

Sports News Today Hockey Score remained goalless for two halves Sonbhadra won match penalty shootout
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

तैराकी में सत्यम ने जीता स्वर्ण पदक 
प्रादेशिक तैराकी प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की टीम ने पांच पदक जीते हैं। 50 मीटर फ्री स्टाईल में सत्यम साहनी ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। कनाइ चंद तालापात्रा ने बताया कि 400 मीटर फ्री स्टाइल में रमाशीष यादव ने रजत पदक जीता।

4 x 200 मीटर रिले में वाराणसी मंडल की बालक और बालिका दोनों वर्ग की टीम ने कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता 23 से 25 मई तक बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई। इसमे महिला और पुरुष वर्ग में कुल 17 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

Sports News Today Hockey Score remained goalless for two halves Sonbhadra won match penalty shootout
शाॅट लगाता बल्लेबाज। - फोटो : अमर उजाला

यश के 53 रन से जीती जगतपुर की टीम
अंतकर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान पर खेली गई। यश जायसवाल की अर्द्धशतकीय पारी से जगतपुर की टीम ने दृष्टि क्रिकेट एकेडमी की टीम को आठ रन के अंतर से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जगतपुर क्रिकेट एकेडमी की टीम 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इसमें मैन ऑफ द मैच यश जायसवाल ने 53 रन बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दृष्टि क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 200 रन पर सिमट गई। इसमें रिचा ने 51 और अद्विका ने 37 रनों का योगदान किया। वहीं, संत कवर सिंधी युवा समिति की ओर से एसपीएल क्रिकेट शनिवार शाम सिगरा स्टेडियम में खेला गया।

पहले मैच में एसएपीएल ने एएमपीएम ऑलराउंडर को 54 रन से हरा दिया। एसएपीएल ने 10 ओवर में 146 रन बनाए। जवाब में एएमपीएम ऑलराउंडर की पूरी टीम 92 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द भारत पेशवानी रहे।

Sports News Today Hockey Score remained goalless for two halves Sonbhadra won match penalty shootout
बरेका में विजेता टीम के खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

19वें मिनट में आयुष ने गोल कर टीम को जीत दिलाई
बरेका के इंटर कॉलेज मैदान पर शनिवार शाम एएफसी ग्रास रूट डे फुटबॉल मैच खेला गया। फाइनल में पीके बनर्जी टीम के आयुष सिंह ने 19वें मिनट में गोल कर सैयद मोहम्मद रहीम की टीम को एक गोल से हरा दिया। 

विनोद कन्नौजिया ने बताया किसेमीफाइनल में पीके बैनर्जी की टीम ने मेवालाल टीम को 2-1 से हराया। विजेता टीम की ओर से आयुष सिंह ने पहले मिनट, दसवें मिनट में गोल किए। दूसरे सेमीफाइनल में सैयद मोहम्मद रहीम की टीम ने सुनील छेत्री को भी 2-1 से हराया। 

फुटबॉल : बरेका ने डालिम्स को हराया
इंटर काशी फुटबॉल क्लब की ओर से चौबेपुर के डालिम्स सनबीम स्कूल में फुटबॉल फॉर द गोल्स, के लिए मैच खेला गया। 6 से 12 आयु वर्ग की 12 टीमों के 97 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। फाइनल में बरेका की टीम ने डॉलिम्स सनबीम स्कूल की टीम को 2-0 से हरा दिया।

बरेका की ओर से अर्जुन और शिवम ने खेल खत्म होने के तीन मिनट पहले गोल कर टीम को जीत दिलाई। मुख्य अतिथि और स्कूल के चेयरमैन चंद्र कुमार मिश्रा और पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुश्ताक अली ने टीमों को सम्मानित किया। 

मीडियाकर्मियों की साइकिल रैली आज
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के वाराणसी प्रशिक्षण केंद्र की ओर से फिट इंडिया मिशन के तहत स्वास्थ्य, फिटनेस और पर्यावरणीय जागरुकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब से जुड़े मीडियाकर्मियों की साइकिल रैली 25 मई को पराड़कर स्मृति भवन गोल घर से सुबह नौ बजे निकाली जाएगी। जो कि मैदागिन चौराहे से कोतवाली होते हुए वापस पराड़कर स्मृति भवन पहुंचकर समाप्त हो जाएगी। महामंत्री अखिलेश मिश्रा ने बताया कि साइकिल की व्यवस्था आयोजक करेंगे। 

बरेका में बास्केटबॉल शिविर का उद्घाटन
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में मासिक बास्केटबॉल शिविर का उद्घाटन रविवार सुबह छह बजे होगा। ग्रीष्मकालीन शिविर बास्केटबॉल मैदान पर लगाया जाएगा।बरेका बास्केटबॉल एकेडमी के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि 25 मई से 25 जून तक शिविर चलेगा। शिविर का उद्घाटन बरेका संस्थान के सचिव आलोक कुमार सिंह करेंगे। 

Sports News Today Hockey Score remained goalless for two halves Sonbhadra won match penalty shootout
अद्विका वर्मा। - फोटो : अमर उजाला

अद्विका ने तीन साल में जीते छह पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रोज 5 घंटे कर रहीं अभ्यास
सुंदरपुर निवासी अंडर-12 टेनिस खिलाड़ी अद्विका वर्मा गुवाहाटी में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगी। अद्विका तीन साल में नौ मुकाबले खेलकर छह पदक जीत चुकी हैं। इंडिया  रैंकिंग 98 की खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रोज पांच घंटे कोर्ट पर अभ्यास कर रही हैं।

कोच ब्रज भूषण यादव ने बताया कि अद्विका एकल और डबल दोनों में अच्छा खेल रही हैं। 2022 से खेलना शुरू किया और पहले ही साल रजत पदक जीता। अब तक डबल में दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीत चुकी हैं। 2022 में दिल्ली में कांस्य जीता। 2024 में लखनऊ और बनारस में स्वर्ण पदक जीता। 

भाई बहन में छोटी अद्विका नोवाक जोकोविक से प्रभावित हैं। वह ब्रोचा मैदान पर अभ्यास करती हैं। मां अर्पिता सिंह घर पर मेंटल हेल्थ के लिए रोज एक घंटे योग करती हैं। पिता कुमार अभिषेक ने बताया कि अद्विका चौथी कक्षा से ही हॉकी के प्रति आकर्षित हैं। तब से ही वो अभ्यास कर रही है। 

गुवाहाटी सुपर सीरीज की तैयारी 
कक्षा सातवीं की छात्रा अद्विका पढ़ाई के साथ खेल में नाम रोशन कर रही हैं। वह गुवाहाटी सुपर सीरीज की तैयारी में जुट गई हैं। प्रतियोगिता 21 से 26 जुलाई तक खेली जाएगी। कोच रोज कोर्ट पर सुबह शाम कुल पांच घंटे अभ्यास करा रहे हैं। वह फोर हैंड और सर्विस रिटर्न की माहिर खिलाड़ी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed