Hindi News
›
Photo Gallery
›
Sports
›
Tawang International Marathon 2025 Runners participate in 10500 feet Lieutenant General Gambhir Singh present
{"_id":"68fafe22e9a5aa03300c690e","slug":"tawang-international-marathon-2025-runners-participate-in-10500-feet-lieutenant-general-gambhir-singh-present-2025-10-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तवांग इंटरनेशनल मैराथन 2025: 10,500 फीट की ऊंचाई पर दौड़े धावक, लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर बोले- जोश देखते ही बना","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
तवांग इंटरनेशनल मैराथन 2025: 10,500 फीट की ऊंचाई पर दौड़े धावक, लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर बोले- जोश देखते ही बना
एन. अर्जुन, तवांग (अरुणाचल प्रदेश), अमर उजाला
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 24 Oct 2025 09:48 AM IST
सार
10,500 फीट की ऊंचाई पर ‘रन अबव द क्लाउड्स’ का यह आयोजन भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया गया। इसने न सिर्फ खेल भावना को नई ऊंचाई दी, बल्कि सीमांत क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता और सामंजस्य का संदेश भी दिया।
विज्ञापन
1 of 6
तवांग इंटरनेशनल मैराथन 2025
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
भारत-चीन सीमा से सटे तवांग के शांत पहाड़ों पर शुक्रवार को जब सुबह की पहली किरण फूटी, तो 10500 फीट की ऊंचाई पर गूंज उठा जोश, जूनून और देशभक्ति का संगम, तवांग इंटरनेशनल मैराथन 2025। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि तमांग इंटरनेशनल मैराथन का यह तीसरा संस्करण है।
इस भव्य आयोजन को लेफ्टिनेंट जनरल गम्भीर सिंह, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, फोर कोर (गजराज कोर) ने तवांग स्टेडियम से फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। उन्होंने
कहा, यह सिर्फ एक मैराथन नहीं, बल्कि भारतीय सेना की अदम्य भावना, स्थानीय युवाओं की ऊर्जा और देश-विदेश से आए प्रतिभागियों के जज्जे का उत्सव है। इस दौड़ में हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग, सभी ने अपने कदमों से हिमालय की वादियों को ऊर्जा से भर दिया।
Trending Videos
2 of 6
तवांग इंटरनेशनल मैराथन 2025
- फोटो : अमर उजाला
पहले और तीसरे में जमीन आसमान का अंतर
लेफ्टिनेंट जनरल गम्भीर सिंह ने कहा, 'इस मैराथन में देश और विदेश से आए धावकों ने हिस्सा लिया है। यह आयोजन तवांग की सुंदरता, अनुशासन और एकता का
संदेश दुनिया तक पहुंचाता है। पहले और तीसरे मैराथन में जमीन-आसमान का फर्क है।' उन्होंने कहा कि तवांग इंटरनेशनल मैराथन का यह तीसरा संस्करण पहले की तुलना में कहीं बड़ा और प्रेरणादायक है। पहले और तीसरे मैराथन में जमीन-आसमान का अंतर है। सबसे बड़ा बदलाव लोगों के जोश और जूनून में दिखता है जो देखते ही बनता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
तवांग इंटरनेशनल मैराथन 2025
- फोटो : अमर उजाला
सीनियर वेटरंस का भी दमखम
मैराथन में सीनियर वेटरंस ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे आयोजन और भी प्रेरक बन गया। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, तवांग मैराथन अपने आप में अलग है। यहां ऊंचाई की चुनौती है, लेकिन उससे भी ऊंचा है प्रतिभागियों का मनोबल।
4 of 6
तवांग इंटरनेशनल मैराथन 2025
- फोटो : अमर उजाला
एकता, अनुशासन और संकल्प का प्रतीक
10,500 फीट की ऊंचाई पर ‘रन अबव द क्लाउड्स’ का यह आयोजन भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया गया। इसने न सिर्फ खेल भावना को नई ऊंचाई दी, बल्कि सीमांत क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता और सामंजस्य का संदेश भी दिया।
विज्ञापन
5 of 6
तवांग इंटरनेशनल मैराथन 2025
- फोटो : अमर उजाला
छह हजार से अधिक धावकों ने लिया हिस्सा
इस साल का मैराथन चार श्रेणियों में आयोजित किया गया, 42 किमी (फूल मैराथन), 21 किमी (हॉफ मैराथन), 10 किमी और 5 किमी ताकि सभी स्तर के धावकों के लिए चुनौतियां उपलब्ध हों। कुल 6,200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें 1200 महिलाएं और लड़कियां और केन्या के तीन अंतरराष्ट्रीय धावक शामिल थे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।