सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Are Tennis Players Being Treated Like Zoo Animals? Swiatek Backs Gauff Privacy Concerns

Australian Open: टेनिस खिलाड़ियों के साथ चिड़ियाघर के जानवरों जैसा व्यवहार, इगा ने गॉफ को क्यों सही ठहराया?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 28 Jan 2026 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार

टूर्नामेंट्स की लोकप्रियता और प्रसारण अधिकारों की दौड़ ने खिलाड़ियों की निजता को पीछे धकेल दिया है। कोको गॉफ और इगा स्वियातेक दोनों ने संकेत दिया है कि टेनिस को उस संतुलन की जरूरत है जहां खिलाड़ी केवल कंटेंट न हों, बल्कि इंसान भी हों, जिन्हें थोड़ी निजता और भावनात्मक जगह चाहिए। सवाल यह नहीं कि कैमरे हटें, बल्कि यह कि उनकी सीमा तय कौन करेगा?

Are Tennis Players Being Treated Like Zoo Animals? Swiatek Backs Gauff Privacy Concerns
इगा स्वियातेक - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस बार केवल रैकेट और रैली ही चर्चित नहीं हैं, बल्कि एक बड़ा सवाल उभर आया है kf क्या टेनिस खिलाड़ियों की निजता का हनन हो रहा है? इस मुद्दे की शुरुआत अमेरिकी स्टार कोको गॉफ ने की, और फिर विश्व नंबर दो इगा स्वियातेक ने इसे और मजबूती से उठाया।
Trending Videos

गॉफ का दर्द: हर जगह कैमरे और 'निजता' का अभाव
गॉफ हाल ही में क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुईं और कोर्ट के बाहर निराशा में रैकेट तोड़ती दिखीं। उनका वीडियो वायरल हुआ, जिस पर उन्होंने असंतोष जताते हुए कहा कि खिलाड़ियों को लगभग लॉकर रूम से लेकर कोर्ट तक हर जगह कैमरों द्वारा ट्रैक किया जाता है।

गॉफ ने माना कि उन्हें कभी-कभी ऐसे पलों को निजी रखना होता है, लेकिन कैमरों की वजह से यह असंभव हो जाता है। उन्होंने बताया, 'ऐसा ही कुछ मेरे साथ यूएस ओपन फाइनल के बाद हुआ था... मुझे लगा कहीं कैमरा नहीं होगा लेकिन फिर भी सब रिकॉर्ड हो गया।'
विज्ञापन
विज्ञापन

स्वियातेक का समर्थन और ‘चिड़ियाघर’ वाला सवाल
इसी मुद्दे पर स्वियातेक से हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'सवाल यह है कि हम टेनिस खिलाड़ी हैं या हम चिड़ियाघर के जानवरों की तरह हैं, जहां उनकी शौच करते समय भी निगरानी की जाती है?' हालांकि, उन्होंने यह स्वीकारते हुए माफी भी मांगी कि यह तुलना अतिशयोक्ति है, लेकिन उनका मूल मुद्दा साफ था कि खिलाड़ियों को कम से कम कुछ सुरक्षित निजी स्थान मिलने चाहिए। स्वियातेक ने यह भी कहा कि मैच से ठीक पहले वे कुछ तकनीकी चीजों की प्रैक्टिस करना चाहती हैं, जो वे कैमरों के सामने नहीं करना चाहतीं।

सुरक्षा बनाम निजता: पहचान पत्र वाला विवाद
हाल ही में स्वियातेक एक और वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में रहीं। उन्होंने अपना पहचान पत्र भूल लिया, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। दुनिया की सबसे बड़ी टेनिस स्टार्स में शामिल होने के बावजूद उन्हें प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ा। इस घटना ने एक और पहलू उजागर किया कि सुरक्षा आवश्यक है, लेकिन निगरानी सर्वव्यापी हो चुकी है।

स्पोर्ट्स मीडिया का नया दौर
आज ज्यादातर टूर्नामेंट्स में कैमरों की पहुंच लगभग हर जगह है। स्टेडियम के अंदर के निजी हिस्से भले ही लाइव न दिखाए जाएं, लेकिन क्लिप्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, कभी प्यारे, कभी जानकारीपूर्ण और कभी बेहद व्यक्तिगत।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed