{"_id":"5d5fdc5e8ebc3e01711f518b","slug":"world-badminton-championship-pv-sindhu-enters-semifinal-after-defeating-tai-tzu-ying","type":"story","status":"publish","title_hn":"वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: दूसरे रैंक की खिलाड़ी को हराकर पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंची","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: दूसरे रैंक की खिलाड़ी को हराकर पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंची
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 23 Aug 2019 06:00 PM IST
विज्ञापन
पीवी सिंधु
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। सिंधु ने क्वार्टरफाइनल के जबरदस्त मुकाबले में चीनी ताइपै की दूसरी वरीयता प्राप्त ताइ जु यिंग को 12-21, 23-21 और 21-19 को हराया। इसी के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का एक पदक भी पक्का हो गया।
Trending Videos
71 मिनट तक चले महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए आखिरी के दोनों सेट अपने नाम किए। पहले सेट में सिंधु को मात्र 15 मिनटों में ही हार का सामना करना पड़ा, हालांकि उन्होंने दूसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। आखिरी सेट में दोनों खिलाड़ी के बीच लंबी रैलियां देखने को मिली, एक वक्त चीनी खिलाड़ी बढ़त के साथ आगे चल रही थी लेकिन फिर सिंधु ने आखिरी समय में बेहतरीन खेल दिखाते हुए सेट और गेम भी अपने नाम कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन