{"_id":"66d6a1c0eef6ef0b5c0253e7","slug":"us-open-2024-bopanna-sutjiadi-pair-enter-mixed-doubles-semi-finals-us-open-tennis-all-results-2024-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"US Open 2024: बोपन्ना-सुत्जियादी की जोड़ी मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में, एब्डेन-बारबोरा की जोड़ी को हराया","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
US Open 2024: बोपन्ना-सुत्जियादी की जोड़ी मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में, एब्डेन-बारबोरा की जोड़ी को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 03 Sep 2024 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार
बोपन्ना और सुत्जियादी की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सोमवार रात एक घंटे और 33 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में एबडेन और क्रेजसिकोवा चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी पर 7-6(4) 2-6 10-7 से जीत दर्ज की।

बोपन्ना और सुत्जियादी
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और इंडोनेशिया की उनकी जोड़ीदार अल्डिला सुत्जियादी ने यहां ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बोपन्ना और सुत्जियादी की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सोमवार रात एक घंटे और 33 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में एबडेन और क्रेजसिकोवा चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी पर 7-6(4) 2-6 10-7 से जीत दर्ज की। बोपन्ना और सुत्जियादी ने इससे पहले दूसरे दौर के मैच में ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स और चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा को 0-6, 7-6(5), 10-7 से हराया था।
सेमीफाइनल में बोपन्ना और सुत्जियादी का मुकाबला डोनाल्ड यंग और टेलर टाउनसेंड की अमेरिकी जोड़ी से होगा। 44 वर्षीय बोपन्ना पहले ही पुरुष युगल से बाहर हो गए थे। उनकी और एबडेन की जोड़ी तीसरे दौर में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की अर्जेंटीना की 16वीं वरीय जोड़ी से 1-6, 5-7 से हार गई थी।
स्वियातेक और सिनर क्वार्टर फाइनल में
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ियों यानिक सिनर और इगा स्वियातेक ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त सिनर ने अमेरिका के 14वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को 7-6(3) 7-6(5) 6-1 से हराया। उन्होंने धीमी शुरुआत की और पहले दोनों सेट टाई ब्रेकर में जीते लेकिन तीसरे सेट में उन्होंने पॉल को कोई मौका नहीं दिया।
सिनर क्वार्टर फाइनल में रूस के पांचवीं वरीयता प्राप्त और यहां 2021 के चैंपियन दानिल मेदवेदेव से भिड़ेंगे जिन्होंने नूनो बोर्गेस को 6-0, 6-1, 6-3 से आसानी से हराया। पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता स्वियातेक ने सोमवार की रात को खेले गए मैच में 16वीं वरीयता प्राप्त ल्यूडमिला सैमसोनोवा को 6-4, 6-1 से पराजित किया। यह दोनों खिलाड़ी पहले सेट में एक समय 4-4 से बराबरी पर थी लेकिन इसके बाद स्वियातेक में लगातार सात गेम जीत कर अपनी जीत सुनिश्चित की।
स्वियातेक का अगला मुकाबला छठी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा। अमेरिकी खिलाड़ी पेगुला ने डायना श्नाइडर पर 6-4, 6-2 से जीत हासिल की। वह सातवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। महिला वर्ग में करोलिना मुचोवा भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने इस सत्र में फ्रेंच ओपन और विंबलडन में उपविजेता रही जैस्मीन पाओलिनी को 6-3 6-3 से हराया।

Trending Videos
बोपन्ना और सुत्जियादी की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सोमवार रात एक घंटे और 33 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में एबडेन और क्रेजसिकोवा चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी पर 7-6(4) 2-6 10-7 से जीत दर्ज की। बोपन्ना और सुत्जियादी ने इससे पहले दूसरे दौर के मैच में ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स और चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा को 0-6, 7-6(5), 10-7 से हराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेमीफाइनल में बोपन्ना और सुत्जियादी का मुकाबला डोनाल्ड यंग और टेलर टाउनसेंड की अमेरिकी जोड़ी से होगा। 44 वर्षीय बोपन्ना पहले ही पुरुष युगल से बाहर हो गए थे। उनकी और एबडेन की जोड़ी तीसरे दौर में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की अर्जेंटीना की 16वीं वरीय जोड़ी से 1-6, 5-7 से हार गई थी।
स्वियातेक और सिनर क्वार्टर फाइनल में
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ियों यानिक सिनर और इगा स्वियातेक ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त सिनर ने अमेरिका के 14वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को 7-6(3) 7-6(5) 6-1 से हराया। उन्होंने धीमी शुरुआत की और पहले दोनों सेट टाई ब्रेकर में जीते लेकिन तीसरे सेट में उन्होंने पॉल को कोई मौका नहीं दिया।
सिनर क्वार्टर फाइनल में रूस के पांचवीं वरीयता प्राप्त और यहां 2021 के चैंपियन दानिल मेदवेदेव से भिड़ेंगे जिन्होंने नूनो बोर्गेस को 6-0, 6-1, 6-3 से आसानी से हराया। पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता स्वियातेक ने सोमवार की रात को खेले गए मैच में 16वीं वरीयता प्राप्त ल्यूडमिला सैमसोनोवा को 6-4, 6-1 से पराजित किया। यह दोनों खिलाड़ी पहले सेट में एक समय 4-4 से बराबरी पर थी लेकिन इसके बाद स्वियातेक में लगातार सात गेम जीत कर अपनी जीत सुनिश्चित की।
स्वियातेक का अगला मुकाबला छठी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा। अमेरिकी खिलाड़ी पेगुला ने डायना श्नाइडर पर 6-4, 6-2 से जीत हासिल की। वह सातवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। महिला वर्ग में करोलिना मुचोवा भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने इस सत्र में फ्रेंच ओपन और विंबलडन में उपविजेता रही जैस्मीन पाओलिनी को 6-3 6-3 से हराया।